पांच चोरनी चोरी के सामान सहित गिरफ्तार

 देहरादून –निकेत वैश्य निवासी मकान नंबर 65 विष्णु विहार, हरिद्वार बाईपास रोड दे0दून ने थाना नेहरू कॉलोनी में आकर लिखित सूचना दी कि मेरी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान से 20-अगस्त 22 को रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया है। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0-293/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 


गठित पुलिस टीम ने घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अपाराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 05 महिला अभियुक्तों शांति देवी, गुड़िया, मीना देवी, पूजा व फूल कुमारी को दून यूनिवर्सिटी रोड अनिकेत फार्म के आगे से आज  28-अगस्त 22 को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया


तथा उनके कब्जे से  सेनेटरी की दुकान से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। बरामद माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई है।  पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया गया कि हम सभी महिलाएं कांवली रोड व उसके आस-पास के क्षेत्र में रहती हैं तथा एक दूसरे को भली भांति जानती हैं, हम सभी कूडा बीनने का काम करती हैं तथा सुबह-सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर कूडा बीनने के बहाने दुकानों व मकानों की रैकी करते हुए उनके बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती हैं। हमारे द्वारा ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लालच में आकर हरिद्वार बायपास रोड रिस्पिना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा चोरी किये गये सामान को हमारे द्वारा वहीं पास में ही झाडियों में छुपाकर रख दिया गया था। जिसे आज हम निकालकर कबाडियों को बेचने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार हुई पूजा पत्नी दशरथ सहानी निवासी कांवली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष, फूल कुमारी पुत्री दुखन साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष, शांति देवी पत्नी गन्नौर साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष, मीना देवी पत्नी छुट्टीसाहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष, गुड़िया पत्नी शिवनाम साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून,  उम्र 19 वर्ष। इनसे बरामद माल का विवरण बेसन डायवर्ट- 7, टेप कैप- 220, सिंक मिक्सर स्वान नेक- 44, वेशन मिक्सर- 7, सांवर- 11, वॉल मिक्सर- 8,बाटका ट्रैप- 2,  सावर आर्म्स- 11,स्काउट- 6, वाल हंग के नट बोल्ट- 2 बॉक्स, एंगल कॉक सुप्रीम- 51,एंगल कॉक ओजो- 28,    पिलर कॉक सुप्रीम- 7, टू इन वन नलके- 1, ड्राइवरेटर बाथ- 3 बॉक्स जैगुआर,  टैप निप्पल- 31,बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹ 2,50,000/-(02 लाख पचास हजार रू0) है।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार