देखिए वीडियो में कैसे गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा में नदी पार कराया गया अत्याधुनिक हेली सेवा से

 टिहरी –पहाड़ों से पहाड़ वासियों का पलायन शहरों की तरफ क्यों नहीं हो जब उन्हें परेशानी के समय उचित स्वास्थ्य सेवा ना मिल पाए तो। उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून से लगे हुए टिहरी जनपद के सीतापुर क्षेत्र में आज एक गर्भवती महिला को गर्भपीड़ा हुई तो उसे अस्पताल पहुंचने के लिए नदी को पार कर ना था मगर नदी पर पुल ना होने की वजह से एसडीआरएफ ने रस्सियों के सहारे से गर्भवती महिला को नदी पार कराया। 


जबकि कुछ समय पहले ऋषिकेश एम्स अस्पताल में हेली एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया था।और कहा गया था कि पहाड़ों में विकट परिस्थिति में यह  हेली एंबुलेंस वहां के लोगों को समय पर अस्पताल में पहुंचाया जा सकेगा। पहाड़ का दुर्भाग्य है

कि जब से उत्तर प्रदेश से पृथक होकर उत्तराखंड का राज्य का गठन हुआ है तभी से अक्सर पहाड़ों में ऐसी कई घटनाएं घटित हो रखी है जिनमें बीमार व्यक्ति या मरीज को कभी पालकी में कभी कुर्सी से कभी पीठ पर लादकर शहरों की तरफ इलाज करवाने को मजबूर होते हैं पहाड़ वासी पहाड़ों की बरसात के मौसम में बेहाल सड़कें पहाड़ के लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है और अगर कभी ऐसी स्थिति पैदा होती है।

तो मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसी ही घटना होने पर पहाड़ के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ कठिन परिस्थितियों में भी मदद के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहती है ग्रामीणों की सूचना पर हे0का0 रविन्द्र पटवाल रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त महिला को अत्यधिक दुर्गम मार्गो व नदी-नालों से होते हुए सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। मुख्य मार्ग पर पहुचने के उपरांत उक्त महिला अपने परिजनों के साथ मोनिका रावत पत्नी दिनेश रावत निवासी सीतापुर, जनपद टिहरी गढ़वाल उपचार के लिए देहरादून आ गयी। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार