गौरीकुंड के पास खाई में गिरा व्यक्ति
सोनप्रयाग – एस डी आर एफ को थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली की गौरीकुंड के आसपास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर करण सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
एस डी आर एफ टीम ने व्यक्ति को 150 मीटर गहरी खाई से घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से उसको अस्पताल भिजवाया गया।यह व्यक्ति यात्रा मार्ग पर कण्डी से यात्रियों को लाने,ले जाने का कार्य करता है।अचानक पहाड़ से गिरे पत्थर से वह, गहरी खाई में गिर गया था।घायल तोप बहादुर S/O नरदीप बहादुर उम्र 34 वर्ष।
Comments
Post a Comment