स्मैक की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून –मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस हर दिन गाड़ियों की चैकिंग करती रहती हैं।  रायवाला थाने के थानाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम ने तीन पानी पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी की चैकिंग की गयी।


  स्कूटी मैस्ट्रो सं0 UK07BW-7424 पर बैठे दो व्यक्तियों द्वारा कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने पर पुलिस कर्म द्वारा उनकी चैकिंग की गयी तो इनके पास से 2 अलग-अलग पन्नियों में कुल 17.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जयपाल सिंह सजवाण पुत्र स्वर्गीय केसर सिंह सजवाण निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला दे0दून उम्र 42 वर्ष,से बरामद माल -8.65 ग्राम अवैध स्मैक ) तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम उमेद सिंह कृषाली पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह कृषाली निवासी चौक नंबर 4 कोठी अठूरवाला भानियावाला थाना डोईवाला दे0दून उम्र 52 वर्ष बताया  (बरामद माल -8.70 ग्राम अवैध स्मैक )दोनों व्यक्तियों से इतनी अधिक मात्रा में स्मैक रखने व परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाये ।अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण दोनो के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-145/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम जयपाल सिंह सजवाण व मु0अ0सं0 -146 /21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम उमेद सिंह कृषाली पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो स्मैक आपने हमसे बरामद की है वह स्मैक हम सहदेव पुर रुड़की से एक व्यक्ति से लाए थे।  उस व्यक्ति को लोग सलमान के नाम से जानते हैं ,बाकी उसका नाम पता हमें मालूम नहीं है । यह स्मैक  हम लोग वहां से सस्ते दामों पर ले कर आते हैं और  जौलीग्रांट क्षेत्र मे  ले जाकर स्कूल व कालेज के बच्चों को ऊंचे दामों पर  बेचते हैं।





 

 


1-अभियुक्त जयपाल सिंह सजवाण   (

2- अभियुक्त उमेद सिंह कृषाली     

3 -

   



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार