नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
देहरादून –थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ने 25 सितम्बर 21 की रात को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान अचानक नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। उपरोक्त वाहन चालक ने पुलिस वालों को चैकिंग करते देख तो वाहन को वैरियर से पहले ही मोड़ कर वापस जाने का प्रयास करने लगे पुलिस को शक हुआ।
और सभी पुलिसकशिमलावाहन की तरफ फुर्ती दिखाते हुए दौड़ कर वाहन को रोककर चैक किया तो एक व्यक्ति चालक सीट पर तथा एक व्यक्ति वाहन की पिछली सीट पर बैठा है। वाहन की अगली सीट पर बैठे अभियुक्त मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले नि0 बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र-31 वर्ष के पास से डाइजेपाम (DIAZEPAM INJECTION IP 2ML) के-113 इंजेक्शन व ब्यूप्रेनोर्फिन (BUPRENORPHINE) के-100 इंजेक्शन (कुल 213 इंजेक्शन) बरामद हुए। तथा वाहन की पिछली सीट पर बैठे अभियुक्त शहनवाज पुत्र लियाकत अली नि0 जनमपुर थाना थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 29 वर्ष के पास से DIAZEPAM INJECTION IP 2ML(डाइजेपाम) के-कुल 125 इंजेक्शन व BUPRENORPHINE (ब्यूप्रेनोर्फिन) की कुल-115 इंजेक्शन (कुल 240 इंजेक्शन) बरामद हुए।दोनों अभियुक्तों से भारी मात्रा में बरामद इंजेक्शनों को रखने का लाइसेंस तलब किया गया। तो अभियुक्तों ने लाइसेंस नहीं दिखाया गया। अभियुक्तों से इतनी भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद होने के कारण अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिस कारण अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 142/2021 व मु0अ0सं0 143/2021 धारा 8/22/60 स्वापक औषधी एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम अधिनियम, 1985 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त मोहित आले से नशीले इंजेक्शनों के अवैध बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि वह नशीले इंजेक्शनों को सेलाकुई तथा ज्वालापुर आदि स्थानों से चोरी-छिपे लाते हैं। तथा इन इन्जैक्शनों को कम उम्र के लड़को को ऊंचे दामों पर बेचते हैं।अभियुक्त द्वारा बताया गया इन इंजेक्शनों को उपयोग DIAZEPAM व BUPRENORPHINE की डोज भर कर नशों में लगाया जाता है। जिसका उपयोग कम उम्र के लड़कों द्वारा अत्यधिक रुप से किया जा रहा है। अभियुक्त शाहनवाज से नशीले इंजेक्शनों के अवैध बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि वह नशीले इंजेक्शनों का उपयोग स्वयं भी नशे के लिए करता है। तथा वह कुछ समय नशा मुक्ति केन्द्र जीवनधाम शिमला बाइपास देहरादून में रहा है। अभियुत द्वारा बताया गया कि नशे की लत के कारण नशीले इंजेक्शन ज्वालापुर हरिद्वार आदि स्थानों से चोरी-छिपे लाते हैं तथा इन इन्जैक्शनों को कम उम्र के लड़को को ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
Comments
Post a Comment