छ: किलो गांजे के साथ एक पुरुष व दो महिला गिरफ्तार

 ऋषिकेश – देहरादून में अवैध नक्शा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने को समस्त थाना प्रभारियों के अंतर्गत A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम का गठन किया गया है। नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान में मनसा देवी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पुरुष व दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो उनके पास अलग-अलग 03 पैकेट बरामद हुए। जिनको चेक किया तो इसमें 6 किलो 368 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।


पकड़ा गया राज साहनी उम्र 24 वर्ष पुत्र  बंधु साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। फुल कुमारी देवी पत्नी  विनोद साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास से 2 किलो 48 ग्राम गांजा मिला।रिंकू सैनी पत्नी देबू साहनी मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास से 2 किलो 20 ग्राम गांजा मिला।पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हम लोग मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी हैं। हमारा इलाका पिछड़ा हुआ है, जिस कारण रोजगार की समस्या है। अतः हम लोग गांजे की तस्करी करते हैं। और उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी हमें अच्छी कीमत मिल जाती है। हम लोग ट्रक व सवारी बसों मैं लिफ्ट मांग कर सफर करते हैं। जिससे हम पुलिस की चेकिंग से बच सकें। आज हम लोग यह माल लेकर अलग-अलग जगह पर बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में *एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।।


 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार