फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने की गंगा आरती

ऋषिकेश – परमार्थ निकेतन में भारतीय फिल्म अभिनेता रोहित रॉय पहुंचे। उन्होंने विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। परमार्थ गुरूकुल के आचार्यो और ऋषिकुमारों ने अभिनेता रोहित राॅय को सद्साहित्य भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।


अभिनेता रोहित राॅय ने कहा कि परमार्थ गंगा तट अत्यंत शान्तिदायक है। यहाँ आकर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा है। परमार्थ आश्रम आध्यात्मिक और नैसर्गिक सौन्दर्य से युक्त है। यह स्थान अद्भुत आकर्षण का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि गंगा जी के दर्शन न होने के कारण मेरी यात्रा पूर्ण नहीं हुई, गंगा जी के दर्शन कर मेरी यात्रा को पूर्ण करने हेतु परमार्थ निकेतन जरूर आऊँगा। 

रोहित रॉय ने फिल्म अपार्टमेंट, शूट आउट एट लोखंडवाला व धारावाहिक - पीटरसन हिल, किशोरी लाल चड्डा, हिटलर दीदी, सजदा तेरे प्यार में, स्वाभिमान आदि में अभिनय किया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार