कबूतर बाज गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

 देहरादून – दीपक कुमार पुत्र मनोहर सिंह पंवार नि0 प्रतीत नगर रायवाला के द्वारा 10 अगस्त 21 को एक तहरीर स्वयं व अन्य व्यक्तियों को अजय शर्मा निवासी हरिपुरकला द्वारा अपने दोस्त दीपक पाण्डेय व नीतू वर्मा के माध्यम से नौकरी के लिए 35-35 हजार रुपये लेकर दुबई भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने संबंधित दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 109/2021 धारा 420/120बी भादवि बनाम अजय शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।


घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा अभियोग  निस्तारण के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियोग के सफल निस्तारण व मुकदमा में संदिग्ध व्यक्तियों के खातों/दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गयी तथा लोकेशन, निकलावकर सर्विलांस की मदद से  19 सितंबर 21 को अभियुक्त दीपक चन्द्र सेमवाल उर्फ पाण्ड्ये उर्फ राहुल पुत्र वीरेन्द्र दत्त सेमवाल निवासी म0न0 5, गांव-पाली, पोस्ट-अंजनी सैण, कोटिपाली जनपद टिहरी गढवाल, नीतू वर्मा पुत्र  खेम सिंह वर्मा निवासी वार्ड न0 5 शिवपुरी कालोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर, जनपद देहरादून को मय एक वाहन कार TUV-300 न0 DL10CG 8269 के साथ स्थान तीन-पानी पुलिया के पास रायवाला से गिरफ्तार किया गया। 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार