Posts

Showing posts from November, 2020

ठेकेदार ने लाइन खुली छोड़ दी हादसा लिए

Image
  देहरादून – जोगीवाला के लोअर नत्थानपुर क्षेत्र में बिजली की खपत अधिक होने की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ जाने पर विद्युत विभाग ने कल सोमवार को विवेकानंद ग्राम फेस 1, में राणा जनरल स्टोर के सामने एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया विद्युत विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया लेकिन उसकी जो तीनों लाइन कनेक्ट हो रही हैं वह जमीन से मात्र 5 फीट ऊपर है और खुली हुई तारे हैं। अगर गलती से किसी का हाथ उस पर लग जाएगा तो वह शायद बच नहीं पाएगा क्योंकि तीनों वायरिंग खुले में छोड़ रखी हैैं। ठेकेदार ने अपना काम निपटाया और वहां से चला गयाााा लेकिन लाइन को खुली छोड़ गया जबकि इस बॉक्स के अंदर होना चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके मगर  ऐसा ना ठेकेदार ने लाइन खुली छोड़ दी हादसा  लिए।

सफारी स्ट्रोम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Image
 देहरादून – कल रविवार का  रात करीब 8:00 बजे थाने पर सूचना मिली कि रिंग रोड पर्ल होटल से पहले एक गाड़ी में आग लगी है।रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा मौके पर जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि राजेश कुमार गांव मदाना खुर्द थाना बहरी जिला झज्जर हरियाणा के वाहन सफारी स्ट्रोम संख्या एचआर 26 b y 0611 आग लगी है। वाहन स्वामी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हम मसूरी से आ रहे थे कि अचानक यहां गाड़ी के इंजन में धुआं निकला और अचानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई गई किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई किंतु वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने का मुख्य कारण वाहन का इंजन गर्म होने के कारण तथा शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हुआ।

किसान विरोधी बीजेपी सरकार, अत्याचार नहीं करेंगे बर्दाश्त - आप

Image
देहरादून –आप कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप,विरोध रैली निकाली और आप के प्रदेश कार्यालय से बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार समेत बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।इस  रैली के दौरान  पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय से पहले, बैरिकेंटिंग लगा के आप कार्यकर्ताओं को रोका जिस दौरान उनकी पुलिस से नौंक झोक हुई।  बीते दिन अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एक प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश प्रभारीे दुष्यंत गौतम ने कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे लाखों किसानों पर टिप्पणी करते हुए खालिस्तान समर्थक और इस आंदोलन को हाईजैक बताया था। आप पार्टी ने इस पर कडा विरोध जताते हुए अपने कार्यालय में इकट्ठा होकर बीेजेपी कार्यालय की ओर कूच किया। आप समर्थक बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी प्रभारी का  पुतला फूका। इस दौरान  आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि आखिर उन्हें क्यों बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस प्रशासन रोक रहा हैै। क्या पुलिस के नियम बीजेपी के नेताओं के लिए अलग हैं। जो सैकडों की तादाद में रैल...

मुख्यमंत्री का थानों में बनाये जा रहे ईको पार्क का निरीक्षण

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को थानों में बनाये जा रहे ईको पार्क का निरीक्षण किया। 2.5 हेक्टेयर क्षेत्र में यह ईको पार्क वन विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पार्क का सौन्दर्यीकरण किया। जाय एवं पार्क में बच्चों को मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हों। पार्क में नेचुरल ट्रैक, सोलर लाईट, फुलवारी, बैठने की व्यवस्थाओं आदि की पूरी व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। इस ईको पार्क के बनने से आस-पास के क्षेत्रों एवं पर्यटकों के लिए यह पार्क आकर्षण का केन्द्र बनेगा। राज्य में अनेक पर्यटक स्थल विकसित किये जा रहे हैं। जल, ऊर्जा, रोजगार से संबंधित राज्य में अनेक प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो दीर्घकालिक सोच पर आधारित है। इनका फायदा लोगों को लंबे समय तक मिलेगा।

सूर्यधार झील दून का नया टूरिस्ट डेस्टिनी

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को सूर्यधार झील के रूप में एक नया तोहफा दिया।  सूर्यधार में झील बनकर तैयार हो गई है। आज रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकार्पण किया।   सूर्यधार झील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। इस झील से क्षे़त्र को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इससे लगभग 18 गांवों को सिंचाई और 19 गांवों को पेयजल मिलेगा जो कि पूरी तरह से ग्रैविटी आधारित होगी। बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल और खेतों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता न होने की समस्या रही है। क्षेत्रवासियों की इसी दिक्कत को समझते हुए मुख्यमंत्री ने  सूर्यधार में झील बनाने का ऐलान किया था।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा समय-समय पर सूर्यधार में निर्माणाधीन झील के निरीक्षण किए जाते रहे। अब, रिकार्ड समय में यह झील बनकर तैयार हो गई है।  यह झील आने वाले दिनों में देहरादून जिले में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर भी उभरेगी। यहां पर सरकार की योजना नौकायन के साथ ही लोगों को प्रकृति का दीदार कराने व अन्य ...

प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धाजंलि दी

Image
 पौड़ी-प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, दुग्ध, प्रोटोकाॅल, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में आज जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए वीर सैनिक के पैतृक गांव उड़ियारी पहुंचे। जहां उन्होंने 16-गढ़वाल राइफल के शहीद हुये सुबेदार स्वतंत्र सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धाजंलि अर्पित की। सुबेदार स्वतंत्र सिंह जम्मू-कश्मीर के पूंज इलाके में नियंत्रण रेखा पर देश की रक्षा करते समय शहीद हो गये थे।  मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शहीद वीर सैनिक की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने इस दुःख की घड़ी में शौकाकुल परिवार को सांत्वाना देते हुए शक्ति प्रदान करने की भी कामना की। वीर शहीद के अंतिम दर्शन/यात्रा के दौरान उपस्थित जन सैलाब ने नम आंखों के साथ शहीद को भावभिनी विदाई दी। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के दौरान वीर शहीद सुबेदार स्वतंत्र सिंह अमर रहे के नारे लगाये गये। इस मौके पर विधायक यमकेश्वर ऋतु खण्डूड़ी भूषण, बहुउद्देशीय सहकारी समिति अध्यक्ष/ जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीसीब...

सेना में भर्ती रैली से पहले सेवायोजन ने युवाओं को भर्ती होने के गुर सिखाये

Image
 पौड़ी-गढ़वाल रेजिमेंट के लैंसडोन सेंटर की ओर से आगामी 20 दिसंबर 20 से कोटद्वार में होने वाली भर्ती रैली के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाये गये। सेवायोजन विभाग की ओर से कल्जीखाल और खिर्सू विकास खंडों के युवाओं को सेना भर्ती हेतु में शारीरिक मापदंडों और लिखित परीक्षाओं की जानकारियां दी गई।नगर सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय परामर्श सत्र के तहत क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन की ओर से वेबीनार के माध्यम से युवाओं को सेना में भर्ती होने की तकनीकी जानकारियां दी गई। साथ ही युवाओं को सेना की लिखित परीक्षा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल ने कहा कि युवाओं को सेना भर्ती में प्रतिभाग से पूर्व विकास खंडों में एक दिवसीय परार्मश सत्र आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भर्ती विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने के टिप्स दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परामर्श सत्र के तहत अभी तक कल्जीखाल और खिर्सू में एक दिवसीय सत्र आयोजित किया जा चुका है। जिसमें ...

प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का हुआ भव्य स्वागत

Image
देहरादून – भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश  प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का देवभूमि आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वायु मार्ग से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम प्रातः जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनका फूल मालाओं में जोरदार नारेबाजी के बीच भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार प्रदेश महामंत्री  राजेंद्र भंडारी  जिलाध्यक्ष  शमशेर सिंह पुंडीर सुनील उनियाल गामा ओएसडी धीरेंद्र पवार दर्जा धारी रविंद्र कटारिया, बलजीत सिंह सोनी जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत युवा मोर्चा विभाग संयोजक भारत मनचंदा वीर सिंह चौहान दीपक पुंडीर राजेश जुगलान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर प्रदेश सह प्रभारी  रेखा वर्मा का डोईवाला में भानियावला तिराहे पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व जिला अध्यक्ष  शमशेर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में जिला देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत क...

ई-वेस्ट स्टूडियो में ई-कचरे को दुबारा उपयोग कर बनाये 25 कंप्यूटर

Image
देहरादून – प्रदेश के पहले ई-वेस्ट स्टूडियो का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया गया। उनके साथ उद्घाटन समारोह में संजय शामराव धोत्रे, सूचना तकनीकी राज्यमंत्री, भारत सरकार  भी उपस्थिति थे।समारोह के अन्य अतिथियों में उत्तराखंड के मुख्य सचिव, ओम प्रकाश, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी आर.के. सुधांशु, एवं  निदेशक आईटीडीए  अमित कुमार सिन्हा, भी  देहरादून आई० टी० पार्क स्थित  सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आई टी डी ए), में उपस्थित थे। ई-कचरा पुनर्चक्रण और निपटान के बारे में जन जागरूकता के उद्देश्य से  बना यह अनोखा स्टूडियो पूरी तरह से  पुनर्चक्रण किये हुए ई-कचरे से तैयार किया गया हैं। जिसमें आंतरिक ड्रोन रेसिंग ट्रैक भी बनाया गया है। इस स्टूडियो को बनाने के लिए एकत्रित किये गए  ई-कचरे को पुन: उपयोग कर 25 कंप्यूटर तैयार किये गए जिन्हे की जनपद  के 10 प्राथमिक विद्यालयों को भेंट किया गया इतना ही नहीं इस स्टूडियो के माध्यम से लोग ई-कचरे की कलाकृतियां बनाकर यहाँ अपने  रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन भी कर सकते हैं।उद्घाटन समारोह के समापन पर आईटी...

सुरेश भट्ट उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री हुए नियुक्त

Image
देहरादून – भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने सुरेश भट्ट को भाजपा उत्तराखंड का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि सुरेश भट्ट के प्रदेश महामंत्री बनने से उत्तराखंड में संगठन को और गति मिलेगी व उनके अनुभव का लाभ प्रदेश भाजपा को प्राप्त होगा। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड  भाजपा में प्रदेश महामंत्री के तीन पद हैं।इनमें से एक पद बंशी धर भगत के अध्यक्ष रूप में पद ग्रहण करने व उनके द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यसमिति की घोषणा के बाद से ही रिक्त चल रहा था। इस रिक्त पद  प्रदेश अध्यक्ष  भगत द्वारा  सुरेश भट्ट की नियुक्ति की गई  है।  सुरेश भट्ट इससे पहले हरियाणा में भाजपा प्रदेश महामंत्री ( संगठन)थे

दून में बड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त का मौका मुआवने करते डी एम

Image
देहरादून – जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार द्वारा राजपुर रोड में उप निबन्धक कार्यालय देहरादून में पंजीकृत की गई अधिक मूल्यांकन के लेखपत्रों (संपत्तियों) का निरीक्षण किया गया। बड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त के मौका मुआवने के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप निबन्धकों को निर्देशित कि या कि सम्पत्तियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने राजपुर रोड में 02 सम्पत्तियों का निरीक्षण किया, जिसमें से एक सम्पत्ति के सन्दर्भ में उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और उप निबन्धकों को जांच करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात एस्लेहाॅल पीएनबी बैंक से लगी एक सम्पत्ति का अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व बीर सिंह बुदियाल द्वारा निरीक्षण करते हुए सन्तुष्टि व्यक्त  की गई।  जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थित बड़ी संपत्तियों के खरीद फरोख्त का मौका मुआयना किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त  एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप निबन्धक रामदत्त मिश्रा, बी.एम डोभाल व अवतार सिंह उपस्थि...

मुख्यमंत्री ने नीति घाटी में लगे जियो टावर का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया

Image
 चमोली –मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने नीति घाटी के जुमा में लगे जियो टावर का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। जियो द्वारा सुकी में भी टावर स्थापित किया गया है। इससे लोगों को 4-जी इन्टरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली के सीमांत गांवों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा से प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। इससे सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, उत्पाद एवं ऑनलाईन मैपिंग में भी लोगों को सुविधा होगी। इस सेवा से सीमांत क्षेत्रों में लोगों को ऑनलाईन आवेदन और विभिन्न कार्यों के लिए सुविधा होगी। सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस की दिशा में किये जा रहे कार्यों का भी सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा।  उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान मुम्बई में मुकेश अंबानी से जियो की सेवा के लिए बात हुई थी। अम्बानी ने कहा था कि उत्तराखण्ड में जल्द जियो की सेवा दी जायेगी, उसमें लाभ या कमर्शियल के हिसाब से नहीं सोचा जायेगा, देश के सीमांत क्षेत्रों तक सेवा पहुंचे, इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में जियो की कनेक्टिविटी...

दून उद्योग व्यापार मंडल की अपील साप्ताहिक बंदी में कोई भेदभाव ना हो

देहरादून – दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी  से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जो साप्ताहिक बंदी करी गई थी उस पर गत तीन चार सप्ताह से समस्त बाजारों में रविवार को दुकान खोलने को लेकर असमंजसता बनी हुई है। जिसको लेकर सभी व्यापारी चिन्तित है। चूंकि जिस प्रकार से पुन: उत्तराखण्ड के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में कोरोना ने पुन: अपना बृहद रूप दिखाया है जिससे नित्य प्रति कोरोना का संक्रमण बढ रहा है। जिससे आम जनमानस के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी चिन्तित है। और साप्ताहिक बंदी का समर्थन भी करता है। प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि गत कई रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान नियमानुसार छोटे व्यापारी, दुकानदारों ने सरकार व शासन के इस नियम का बखुबी पालन किया हैं। और जैसा आदेश होगा उसके अनुरूप सहयोग व साथ देता रहेगा। प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को बताया कि देखने में यह भी आया है कि साप्ताहिक बंदी का पालन पहले भी बड़े मॉल्स आदि स्थानों पर नहीं हुआ जिससे छोटे एवं मझोले व्यापारी की दुकान तो ब...

ईगास पर पहाड़ों में सुने पड़े घरों में दिए जलाएगी

Image
देहरादून – राज्य का पारंपरिक त्यौहार ईगास,को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पहाड़ों पर ईगास मनाने का निर्णय लिया हैैं। जिसमें कल आप कार्यकर्ता अपने घरों के साथ उन घरों में भी दिए जलाएंगे जहां पलायन के चलते सब खंडहर हो गए,और एहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि हर घर दिया जले ताकि हमारे त्यौहार और परंपरा विलुप्त ना हो। इसी के चलते आज आप के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए कहाकि पूरे प्रदेश में जब से पलायन हुआ है तब से त्यौहार और यहां की परंपरा खत्म होती जा रही है। पहाड़ों में दीवाली के 11 दिन बाद मनाई जाने वाली दीवाली जिसे बूढ़ी दीवाली या  ईगास कहते हैं इसे एक समय पहाड़ों पर बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता था लेकिन अब पिछले 20 सालों में नीति निर्माताओं और राज्य सरकार के उदासीन रवैए और बढ़ते पलायन ने यहां के त्यौहारों को विलुप्ति की और ला दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी "हर घर दीप जले " अभियान को लेकर इस  ईगास पर ,पहाड़ों में सुने पड़े घरों में दिए जलाएगी और लक्ष्य रखेगी अगले ईगास तक  पहाड़ों पर फिर से रोशनी हो और हमारे  त्यौहार  उसी तरह से...

यू के में वैक्सीन की उपलब्धता कुंभ को ध्यान में रखकर -सी एम त्रिवेन्द्र

Image
देहरादून – प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में बैठक की। इस अवसर पर आठ राज्यों में जहां कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसको नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के संगठित प्रयासों से देश में कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में हैं। कोरोना से लड़ने के लिए समय-समय पर अगल-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आज रिकवरी रेट एवं फर्टिलिटी रेट दोनों में भारत अधिकतर देशों से बहुत संभली हुई स्थिति में है। सभी के अथक प्रयासों से देश में टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक का एक बहुत बड़ा नेटवर्क आज कार्य कर रहा हैं। इसका लगातार विस्तार भी किया जा रहा हैं। कोरोना के मैनेजमेंट को लेकर सबके पास एक व्यापक अनुभव है। सभी मुख्यमंत्री अपने अनुभवों को जरूर साझा करें।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है, लेकिन अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। हम...

निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन हो-डी एम

Image
 देहरादून–कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समस्त अपर जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने तथा नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद को उनके यहां निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवस में व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ ही सेनिटाइजेशन करने  के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न माध्यमों यथा पोस्टर, बैनर, पंपलेट, स्टिकर, मोबाइल सन्देश आदि  माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा चेक पोस्टों पर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अन्य राज्यों से आने वालों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो तो उसे तत्काल पृथक करते हुए उपचार दिया जाए जिससे जनपद एवं राज्य में कोविड-19 संक्रमण के प्रचार को फैलने से रोका जा सके।इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद प...

कोविड की परिस्थितियों के हिसाब से होगा कुंभ मेला -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अखाड़ा परिषद् के साथ हरिद्वार कुम्भ 2021 की तैयारियों के संबध में बैठक करते हुए कहा कि कुंभ मेला अपने दिव्य एवं भव्य स्वरूप में होगा। कुंभ की परम्परा एवं संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जायेगा । कोविड के कारण अनेक कुछ व्यावहारिक समस्याएं आयी हैं, कुभ के शुरू होने पर कोविड की स्थिति कैसी रहती है, उसके अनुसार कुंभ के स्वरूप को विस्तार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि कुंभ में परिस्थितियों के हिसाब से जो भी निर्णय लिये जायेंगे, उसमें अखाड़ा परिषद् एवं साधु-संतों के सुझाव जरूर लिये जायेंगे। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कह कि कुभ के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है, जो कार्य अभी प्रगति पर हैं, उन्हें जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागीय सचिवों नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव को भी 15 दिन में कुभ मेले की समीक्षा के निर्देश दिये गये हैं।  स्वच्छता, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग स्थलों की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश...

अवकाश प्राप्त ले. जन. एम. सी. बधानी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली

Image
 देहरादून –प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह की उपस्थिति में भारतीय सेना के परम विशिष्ठ सेवा मैडल, विशिष्ठ सेवा मैडल विजेता अवकाश प्राप्त ले. जन. एम. सी. बधानी ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। परम विशिष्ठ सेवा मैडल, विशिष्ठ सेवा मैडल विजेता अवकाश प्राप्त ले.जन. एम.सी. बधानी के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में रजनीश जुयाल आदि शामिल थे।  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिषा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया...

देखिए वीडियो में कैसे महिला ने सूर्य की उपासना की

 देहरादून – देहरादून में इस बार कुछ ऐसे लोगों ने इंतजाम कर आज सूर्य की उपासना कर सूर्यउदय पर सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व को सम्पन्न किया। जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने रिस्पना नदी के किनारे गड्ढा खोद कर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई और अपने परिवार संग छठ पूजा की तो वही रिस्पना के दूसरे किनारे दो महिलाओं ने टप में ही खड़े होकर की अपनी छठ पूजा को पूरा तो वही एक परिवार ने लकड़ी का एक बॉक्स बनाकर उस पर त्रिपाल बिछाकर  उसमें पानी भर कर छठ पूजा की इसी प्रकार हर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिले किसी ने सड़क पर ईटों से ही तालाब बनाया और उसमें खड़े होकर अपनी छठ पूजा संपन्न की किसी ने अपने घर की छत पर छठ पूजा को संपन्न किया और इस प्रकार आज शनिवार के दिन सूर्यउदय की उपासना के साथ ही छठ संपूर्ण हुआ।

महिलाओं ने टप में खड़े होकर की छठ पूजा

Image
 देहरादून – देहरादून जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर पाबंदी के बाद कुछ इस प्रकार से लोगों ने इंतजाम कर कर आज सूरज को अर्घ देकर छठ पर्व किया जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने रिस्पना नदी के किनारे गड्ढा खोद कर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई और अपने परिवार संग छठ की पूजा की तो वही  रिस्पना के दूसरे किनारे दो महिलाओं ने टप में ही खड़े होकर की अपनी छठ पूजा को पूरा तो वही एक परिवार ने लकड़ी का एक बॉक्स बनाकर उस पर त्रिपाल बिछाकर  उसमें पानी भर कर छठ पूजा की इसी प्रकार हर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिले किसी ने सड़क पर ईटों से ही तालाब बनाया और उसमें खड़े होकर अपनी छठ पूजा संपन्न की किसी ने अपने घर की छत पर छठ पूजा को संपन्न किया और इस प्रकार आज शनिवार के दिन छठ सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया लोगों के  जोश और उल्लास के साथ,  इस बार हमने कुछ लोगों से भी बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार है। और इस त्यौहार को हम बड़े धूमधम से मनाते हैं। लेकिन कोविड के चलते हम संयुक्त रूप से इसे नहीं ...

कृत्रिम नहर बनाकर करती छठ पूजा

Image
 देहरादून – देहरादून जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर पाबंदी के बाद कुछ इस प्रकार से लोगों ने इंतजाम कर कर आज डूबते सूरज को अर्घ देकर छठ पर्व की शुरुआत की जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने नगर निगम के खाली प्लॉट पर गड्ढा खोदकर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई और अपने परिवार संग छठ की पूजा की तो वही रायपुर में से गुजरने वाली नहर पर लोगों ने छठ पर्व को मनाया और वही मालदेवता नहर पर बहुत संख्या में छठ की तैयारी की गई थी जिसे पुलिस के द्वारा स्थगित कर दिया गया और पुलिस के कड़े पहरे के बीच उस जगह को की निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति इस जगह पर पहुंचकर छठ पूजा ना करें इस बार हमने कुछ लोगों से भी बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि यह हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है पूर्वांचल का यह सबसे बड़ा त्यौहार होता है लेकिन कोविड के चलते हम संयुक्त रूप से इसे नहीं कर पा रहे हैं।  और अपने-अपने स्थानों पर करने की वजह से हमारा थोड़ा सा खर्चा बढ़ गया है जिससे अभी जब की कमाई भी पिछले 8 महीनों से नहीं थी और छत पर पाबंदी की वजह से हमारा खर्चा बड़ा और हमने जो स...

नैनीताल में सेंट्रो कार खाई में गिरी तीन की मौत

Image
नैनीताल – दोपहर के समय कंट्रोल रूम नैनीताल ने सूचना दी कि भवाली मस्जिद, भूमियाधार, जनपद नैनीताल के पास एक सेंट्रो कार UA04 3E 3330 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट नैनीताल से एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल  लाल सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।  दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तीन लोग सवार थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वाहन सवार सुयालबाड़ी से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।  टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहरी खाई में उतरकर दुर्गम रास्तो से होते हुए बॉडी बैग के माध्यम से तीनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  मृतकों का विवरण  शुभम कांडपाल पुत्र कैलाश चंद्र, ग्राम कुसुम खेड़ा(24)  गिरीश जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी, पता लाल कुआ (26)  गणेश पांडे पुत्र जय किशन पांडे, पता लाल कुआ(28) 

मुख्यमंत्री ने किया ऋषिकेश में जानकी सेतु का लोकार्पण

Image
ऋषिकेश –मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गंगा नदी पर मुनी की रेती ऋषिकेश में 48.85 करोड़ लागत के 346 मीटर लम्बे पैदल झूला पुल जानकी सेतु का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ऋषिकेश में अभिनव कला वाला ग्लास युक्त बजरंग पुल का भी लोकार्पण किया जायेगा। यह पुल भी डोबरा-चांठी  की भांति देश व दुनिया के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिंगटाली एवं बीन नदी पर भी एकेश्वर क्षेत्र के लिये पुल का निर्माण किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जानकी सेतु के लोकार्पण का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सतत विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। सड़कों पुलों, बिजली व पेयजल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है।कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि 14 वर्ष के लंबी यात्रा के बाद आज जानकी पुल का मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किया गया। इस पुल लोकार्पण केवल आवागमन का ही माध्यम नहीं है। नौजवानों को रोजगार की संभावनाओं को बलवती बनाना भी है। उन्होंने कहा कि...

अंबेडकर पार्क पर निशुल्क कोरोना का टेस्ट

Image
देहरादून – घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क पर जिला प्रशासन के द्वारा  पिछले दो-तीन दिनों से निशुल्क कोरोना का टेस्ट किया जा रहा हैं। जिसमें  पुलिस  और स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता है और जो भी लोग बिना मास्क के वहां से गुजर रहे हैं। उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है इसी कड़ी में काफी लोगों का कोविड टेस्ट किया जिसमें कुछ लोग तो टेस्ट ना करने के पुलिस को अजीब अजीब से तथ्य दे रहे थे। कि हमारा तो पहले भी कोविड टेस्ट हो चुका हैं। और जो बिना मासिक के पाया जा रहा था और कोरोना टेस्ट नहीं करा रहा था उसका ₹200 का चालान हाथों-हाथ वहीं पर किया जा रहा था।  चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो एक बैग में कुछ जूतों के सैंपल लिए आया हुआ था और पूछताछ करने पर उसने कहा मैं आगरा से आया हूं और यहां पर दुकानों में सैंपल दिखाने के लिए  तब पुलिसकर्मी ने उससे उसकी आईडी मांगी तो उसके पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र नहीं था और  उसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस की सिपाही  ने उसे चीता के हवाले कर दिया। उस व्यक्ति ने जिसे वह सैंपल दिखाने आया था उसे फोन करके बुलाया और सिपाही ने उसस...

रायपुर में छठ पर्व मनाने की तैयारी शुरू

Image
 देहरादून – दून में भी छठ पर्व मनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। वहीं  अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कल एक आदेश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा प्रतिबंध किया गया था। किंतु आज रायपुर थाना अंतर्गत रायपुर चौक शिव मंदिर से आ गए मालदेवता रोड के किनारे नहर पर छठ पूजा की तैयारियां हो रही हैं। इसी तैयारी में छोटी-छोटी मंडे बनाई गई जिसमें महिलाएं बैठकर पूजा करती हैं। 

श्री बदरीधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 चमोली – श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज ठीक अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर  कार्तिक शुक्ल पंचमी  उत्तराषाढा नक्षत्र  अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल ये लिए विधि-विधान से बंद हो गये है।इस अवसर पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था दानी दाताओं ने भंडारे भी आयोजित किये। सारे बदरीनाथ धाम में अभी बर्फ जमी हुई है तथा मौसम सर्द बना है।सेना बैंड की सुमधुर लहरियों के बीच तीर्थ यात्रियों ने जय बद्री विशाल के उदघोष किये। आज ब्रह्म मुहुर्त में प्रात:4.30 बजे मंदिर खुला  पूजा संपन्न हुई नित्य भोग के पश्चात 12.30 बजे शांयकालीन आरती शुरू हुई इसके पश्चात मां लक्ष्मी पूजन शुरू हुआ और अपराह्न 1 बजे शयन आरती संपन्न हो गयी।इसके पश्चात रावल  ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा द्वारा कपाट बंद  की प्रक्रिया शुरू की गयी। माणा ग्राम से महिला मंगल द्वारा बुना गया घृत कंबल भगवान बद्रीविशाल को ओढ़ाया गया।  लक्ष्मी माता  के मंदिर में आगमन होते ही श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी सभा मंडप होते मंदिर प्रांगण में पहुं...

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट आज प्रात: बंद हुए

Image
 उखीमठ– 19 नवंबर द्वितीय केदार श्री  मद्महेश्वर जी के कपाट  आज बृहस्पतिवार 19 नवंबर 2020, (4 गते मार्गशीर्ष)  प्रात: 7 बजे  इस शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। ब्रह्ममुहुर्त में मंदिर खुल गया था उसके पश्चात भगवान मद्महेश्वर जी पूजा-अर्चना दर्शन हुए। तत्पश्चात पुजारी टी.गंगाधर लिंग ने स्यंभूशिवलिंग का समाधि पूजा शुरू की  उसके बाद शिवलिंग को समाधि दी गयी।बाबा मद्महेश्वर के जयकारों के बीच ठीक सात बजे प्रात: द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी- कर्मचारी, वेदपाठी- पुजारी व स्थानीय लोग एवं सीमित संख्या में श्रद्धालु जन भी मौजूद रहे। श्री मद्महेश्वर धाम में भी में मौसम सर्द है तथा बर्फ जमी हुई है।द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने के पश्चात श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने मंदिर की परिक्रमा की तथा प्रथम पड़ाव गौंडार गांव को प्रस्थान किया।  कार्यक्रमानुसार 20 नवंबर को मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली द्वितीय पड़ाव रांसी, 21 नवंबर को  तृतीय पड़ाव गिरिया तथा   22 नव...

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

Image
देहरादून – नन्ही दुनिया बच्चों एवं उनके हितैषियों के अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन ने मदरहाउस इंदर रोड पर प्रतिबद्धता का 74 वां वर्ष मनाया। 1946 में स्थापित, नन्ही दुनिया अपने विभिन्न केंद्रों के माध्यम से  शिक्षा, कला और पर्यावरण के क्षेत्र में सेवारत है।यह बच्चों, माता-पिता, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का एक बढ़ता समुदाय है जो एक-दूसरे के लिए सीखने के अवसर पैदा करते हैं। आंदोलन का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास में मदद करके उन्हें रचनात्मक जीवन और अंतर-अनुशासनात्मक शिक्षा में भाग लेने के पर्याप्त अवसर प्रदान करना है। नन्ही दुनिया शैक्षिक चुनौतियों का सामना करने वाले बच्चों एवं के विशेष बच्चों को  दिशा दिखाने  में अग्रणी हैं। सूर्योदय के साक्षी बनने के लिए खलीला पहाड़ियों के पास औली रायपुर में नन्ही दुनिया समुदाय के सदस्यों के साथ उत्सव शुरू हुआ। सात दशकों से यह अनुष्ठान संस्थापक दिवस समारोह का एक हिस्सा रहा है, जहाँ बच्चे, शिक्षक, स्वयंसेवक और नन्ही दुनिया समुदाय के सदस्य एक साथ 'प्रभात फेरी' में भाग लेते हैं। इस वर्ष महामारी की स्थिति के कारण एक छोटे समूह ने आत्मीय यात्रा में भाग ...

एंटीबायोटिक के दुरुपयोग से शारीरिक नुकसान को लेकर....

Image
 ऋषिकेश –  अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबेल एवरनैस वीक विधिवत शुरू हो गया। जिसके तहत लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एंटीबायोटिक के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक नुकसान को लेकर जागरुक किया जाएगा। सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में एम्स के विभिन्न विभागों के फैकल्टी, चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर्स व कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं।          गौरतलब है कि दुनिया में एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से वर्ष 2015 से नवंबर माह में वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबेल एवरनैस प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइलेशन ने इसी साल से इसे (18 से 24 नवंबर) वीक के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।     जिसके अंतर्गत एम्स ऋषिकेश में बुधवार को निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए सप्ताहव्यापी जनजागरुकता पर आधारित ऑनलाइन  प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एवं सीईओ प्रो. र...

योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखण्ड मेरी जन्म भूमि

Image
चमोली – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ आज श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विष्णु की अराधना की। दोनों राज्य वासियों एवं सभी देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इसके उपरान्त दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भारत के अन्तिम गांव माणा एवं भीम पुल एवं सरस्वती पुल का भ्रमण भी किया।दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री आईटीबीपी, सेना एवं बीआरओ के जवानों से मिले व उनका हौंसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने  बदरीनाथ में बर्फ के कारण यातायात एवं अन्य व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जनपद चमोली को 01 करोड़ रूपये देने की घोषणा की, ताकि श्रद्धलुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे कई वर्षों के बाद भगवान श...

एस ओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला

Image
 देहरादून–दिवाली के अगले दिन यानी 15 तारीख की रात को बारिश और बिजली ना होने के कारण अंधेरा छाया हुआ था। रिंग रोड पर एक्सीडेंट में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया उसका  पर्स में मिले पते के अनुसार परिजनों को संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी गईं। गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ने की मांग को लेकर 3 दिन से हरीलोक कॉलोनी के लोग जोगीवाला चौकी में आ रहे थे। लेकिन उन्हें कोई संतुष्ट जवाब ना मिलने पर आज उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर जोगीवाला चौक पर जाम लगाकर एक्सीडेंट करने वाली  गाड़ी को पकड़ने की मांग की जिस पर नेहरू कॉलोनी एस ओ मामले को संभालते हुए लोगों आश्वासनन दिया। लेकिन परिजन और लोग  पुलिस पर आरोप लगाने लगे कि हमें 3 दिन से रोज घुमा रहे हैं। इस पर एसओ नेहरू कॉलोनी ने  लोगों को समझा-बुझाकर  जाम खुलवाया और उन्हें कहा कि 2 दिन के अंदर हम पूरी तहकीकात करते हुए हमने आरटीओ से उस गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी का पता लगा लिया गया है जो कि कर्णप्रयाग का है अब पुलिस टीम भेजी जाएगी और वहां से गाड़ी को ढूंढा जाएगा तो इसमें द...

श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

Image
उत्तरकाशी– भैयादूज के अवसर पर आज अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है।इस अवसर पर यमुनोत्री मंदिर समिति, तथा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम  प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी, तीर्थपुरोहित तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे। इस दौरान बारिश एवं बर्फवारी हुई।परंपरानुसार कल 15 नवंबर को शनिदेव जी अपनी बहिन श्री यमुना जी को मिलने यमुनोत्री धाम आ गये थे भैयादूज पर के अवसर पर बहिन को मायके आने का न्यौता देते है। कपाट बंद के पश्चात मां यमुना की उत्सव डोली खरसाली के लिए प्रस्थान हुई। खरसाली को मां यमुना जी का मायका कहा जाता है।शीतकाल में  छ: माह मां यमुना का  खरसाली में प्रवास करती है यहीं मां यमुना जी की शीतकालीन पूजा-अर्चना की जाती है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क/ प्रभारी अधिकारी यमुनोत्री  ए.एस.नेगी ने बताया कि  जिला प्रशासन के सहयोग से बड़कोट में देवस्थानम बोर्ड का कार्यालय स्थापित किया गया है।श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर श...

श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 रुद्रप्रयाग– श्री केदारनाथ धाम बारिश एवं बर्फवारी के साथ विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री  केदारनाथ धाम के कपाट आज भैयादूज के अवसर पर प्रात: 8.30 बजे  शीतकाल के लिए बंद हो गये है। प्रात: तीन बजे से मंदिर खुल गया  श्रद्धालुगणों ने दर्शन किये इसके पश्चात मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने  बाबा की समाधि पूजा संपन्न की तथा साढे छ: बजे  भगवान भैरवनाथ जी को साक्षीमानकर गर्भगृह को बंद किया गया। तथा साढ़े आठ बजे सभा मंडप तथा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। इस अवसर पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी,जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, प्रशासनिक/ मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान, भैरवनाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला, सुभाष सेमवाल सहित तीर्थ पुरोहित एवं हजारों श्रद्धालु  मौजूद रहे ।...

दून पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्री केदारनाथ जी के दर्शन एवं पूजा करेंगे। कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके उपरान्त श्री बदरीनाथ पहुंचकर श्री बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया जायेगा।  इस अवसर पर  जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।

श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 उत्तरकाशी – विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज 12 बजकर .15 मिनट पर शीतकाल हेतु  बंद हो गये हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थपुरोहित मौजूद रहे।आज अन्नकूट- गोवर्द्धन पूजा के पर्व पर विधिवित पूजा अर्चना के बाद कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए।  इस यात्रा वर्ष में साढ़े तेईस हजार  श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए।कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हुई।इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, दीपक सेमवाल,राजेश सेमवाल, हरीश सेमवाल सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कपाट बंद होने तथा उत्सव डोली के प्रस्थान के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

मुख्यमंत्री ने जवानों के साथ उत्तरकाशी में मनाई दीपावली और परिवारजनों को दी शुभकामनाएं

Image
 उत्तरकाशी– मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आई टी बी पी कैम्प कोपांगा उत्तरकाशी में जवानों के साथ एवं हर्षिल उत्तरकाशी में 9वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट के सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों का हौंसला बढ़ाया एवं जवानों व उनके परिवारजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। जवानों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे कार्य करने का जज्बा और होंसला बढ़ता है।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि हमारी सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सीमान्त एवं दुर्गम क्षेत्रों में देश की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इन सैनिकों की वजह से पूरा देश चैन की नींद सोता है। हमारे जवान अपने परिवारों से दूर रहकर देश की रक्षा के लिए जिस वीरता एवं साहस से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। इसके लिए वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि आज सेना एवं आईटीबीपी के जवानों के साथ मुझे कुछ समय बिताने का मौका मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उत्तराखण्ड का सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों से गहरा नाता रहा ह...

इनोवा खाई में गिरी एक की मौत छ घायल

Image
 पौड़ी गढ़वाल – दिल्ली से अपने घर दीपावली मनाने के लिए निकला परिवार शनिवार सुबह के समय इनोवा कार DL ICAA 7830 जो की दुगड्डा से 5km आगे गुमखाल पौड़ी मार्ग पर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गई इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना एस डी आर एफ को दी जिस पर कोटद्वार स्थित एस डी आर एफ टीम रेस्कयू के लिए टीम हेड कॉन्स्टेबल गब्बर सिंह के नेतृत्व में तत्काल मय उपकरण घटना स्थल को रवाना हुई। घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु,एक महिला सहित दो व्यक्ति गम्भीर घायल हुए जबकि 04 व्यक्तियों को सामान्य  चोट लगी थी, गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस तथा सामान्य घायलों को एस डी आर एफ के द्वारा अपने वाहन से कोटद्वार चिकित्सालय भेजा गया ।मृतक के शव को टीम द्वारा बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।सभी लोग दिल्ली से अपने घर ग्राम चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल आ रहे थे।मृतक मेें अनिल बुडाकोटी पुत्र स्व0 केशवानंद बुडाकोटी उम्र 50 वर्ष हैैं, घायलों में अशोक कुमार पुत्र  केशवानंद बुडाकोटी उम्र 41, रजनी देवी पत्नी अनिल बुडाकोटी उम्र 45, रमेश बुडाकोटी पुत्र महेशा नन्द बु...

पतंजलि में धूमधाम से मनाया गया महर्षि धन्वन्तरि जयन्ती पर्व

Image
हरिद्वार – हमारी परम्परा महर्षि पतंजलि, चरक, सुश्रुत व धन्वन्तरि की परम्परा रही है तथा हम इन्हीं की परम्परा के वंशज हैं। हम सब उनके प्रतिनिधि, प्रतिरूप, उत्तराधिकारी व ऋषि परम्परा के संवाहक हैं। उक्त उद्गार महर्षि धन्वन्तरि की जयन्ती के उपलक्ष्य में पतंजलि योगपीठ-। स्थित यज्ञशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगगुरु  स्वामी रामदेव  ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने उपस्थित पतंजलि परिवार के साथ-साथ समस्त देशवासियों को महर्षि धन्वन्तरि जयन्ती की शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर  स्वामी रामदेव ने कहा कि दीपावली तथा होली हमारे मुख्य पर्व हैंं। जिनमें यज्ञों का विधान है। दीपावली पर शारदीय नवसस्येष्ठी यज्ञ तथा होली पर फाल्गुनी नवसस्येष्ठी यज्ञ में धान्यों का आधान करने की परम्परा रही है। स्वामी रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग केवल एक विषय नहीं है अपितु सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। योग करने वालों का चरित्र, दृष्टि, आचरण, वाणी तथा व्यवहार शुद्ध व पवित्र होता है। योग पर वैज्ञानिक प्रयोग ...

बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को सब्जियों का टोकरा सप्रेम भेंट किया

Image
 देहरादून – केन्द्र में भाजपा नीति सरकार अपने छः वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है। देश की प्रचण्ड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास पर चोट करते हुए रसोई गैस सिलेण्डर, सब्जी, अनाज के दामों में लगातार वृद्धि की है। वर्तमान में भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। भाजपा नेतृत्व ने चुनाव के समय देश की जनता से मंहगाई पर नियंत्रण करते हुये आम आदमी को राहत देने का वायदा किया परन्तु आज मंहगाई घटने के बजाय दिन-दूनी रात चैगुनी वृद्धि कर रही है।कमलेश रमन ने कहा कि सब्जी, अनाज, रसोई गैस, के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जन पीड़ित है। खाद्य्य पदार्थों विशेष कर सब्जी, दाल, अनाज के दामों में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। सब्जी एवं खाद्य्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पहले से मंहगाई की मार से पीड़ित जनता के ऊपर सब्जी के दामों में वृद्धि का बोझ आम आदमी के जीने की राह और कठिन बना रहा है। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता की न होकर कुछ सरमायेदार...