ठेकेदार ने लाइन खुली छोड़ दी हादसा लिए
देहरादून – जोगीवाला के लोअर नत्थानपुर क्षेत्र में बिजली की खपत अधिक होने की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ जाने पर विद्युत विभाग ने कल सोमवार को विवेकानंद ग्राम फेस 1, में राणा जनरल स्टोर के सामने एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया विद्युत विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया लेकिन उसकी जो तीनों लाइन कनेक्ट हो रही हैं वह जमीन से मात्र 5 फीट ऊपर है और खुली हुई तारे हैं। अगर गलती से किसी का हाथ उस पर लग जाएगा तो वह शायद बच नहीं पाएगा क्योंकि तीनों वायरिंग खुले में छोड़ रखी हैैं। ठेकेदार ने अपना काम निपटाया और वहां से चला गयाााा लेकिन लाइन को खुली छोड़ गया जबकि इस बॉक्स के अंदर होना चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके मगर ऐसा ना ठेकेदार ने लाइन खुली छोड़ दी हादसा लिए।