इनोवा खाई में गिरी एक की मौत छ घायल

 पौड़ी गढ़वाल – दिल्ली से अपने घर दीपावली मनाने के लिए निकला परिवार शनिवार सुबह के समय इनोवा कार DL ICAA 7830 जो की दुगड्डा से 5km आगे गुमखाल पौड़ी मार्ग पर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गई इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना एस डी आर एफ को दी जिस पर कोटद्वार स्थित एस डी आर एफ टीम रेस्कयू के लिए टीम हेड कॉन्स्टेबल गब्बर सिंह के नेतृत्व में तत्काल मय उपकरण घटना स्थल को रवाना हुई।

घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु,एक महिला सहित दो व्यक्ति गम्भीर घायल हुए जबकि 04 व्यक्तियों को सामान्य  चोट लगी थी, गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस तथा सामान्य घायलों को एस डी आर एफ के द्वारा अपने वाहन से कोटद्वार चिकित्सालय भेजा गया ।मृतक के शव को टीम द्वारा बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।सभी लोग दिल्ली से अपने घर ग्राम चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल आ रहे थे।मृतक मेें अनिल बुडाकोटी पुत्र स्व0 केशवानंद बुडाकोटी उम्र 50 वर्ष हैैं, घायलों में अशोक कुमार पुत्र  केशवानंद बुडाकोटी उम्र 41, रजनी देवी पत्नी अनिल बुडाकोटी उम्र 45, रमेश बुडाकोटी पुत्र महेशा नन्द बुडाकोटी उम्र 42, प्रशांत बुडाकोटी पुत्र चंद्रप्रकाश बुडाकोटी उम्र 30,सूरज बुडाकोटी पुत्र राधेश्याम बुडाकोटी उम्र 29, नीरज नेगी पुत्र जयपाल नेगी उम्र 25,सभी निवासी  ग्राम चरगाड़, पट्टी किमगड़ीगाड़, पोखड़ा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार