नैनीताल में सेंट्रो कार खाई में गिरी तीन की मौत
नैनीताल – दोपहर के समय कंट्रोल रूम नैनीताल ने सूचना दी कि भवाली मस्जिद, भूमियाधार, जनपद नैनीताल के पास एक सेंट्रो कार UA04 3E 3330 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट नैनीताल से एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल लाल सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तीन लोग सवार थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वाहन सवार सुयालबाड़ी से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहरी खाई में उतरकर दुर्गम रास्तो से होते हुए बॉडी बैग के माध्यम से तीनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों का विवरण शुभम कांडपाल पुत्र कैलाश चंद्र, ग्राम कुसुम खेड़ा(24) गिरीश जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी, पता लाल कुआ (26) गणेश पांडे पुत्र जय किशन पांडे, पता लाल कुआ(28)
Comments
Post a Comment