बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को सब्जियों का टोकरा सप्रेम भेंट किया

 देहरादून – केन्द्र में भाजपा नीति सरकार अपने छः वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है। देश की प्रचण्ड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास पर चोट करते हुए रसोई गैस सिलेण्डर, सब्जी, अनाज के दामों में लगातार वृद्धि की है। वर्तमान में भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। भाजपा नेतृत्व ने चुनाव के समय देश की जनता से मंहगाई पर नियंत्रण करते हुये आम आदमी को राहत देने का वायदा किया परन्तु आज मंहगाई घटने के बजाय दिन-दूनी रात चैगुनी वृद्धि कर रही है।कमलेश रमन ने कहा कि सब्जी, अनाज, रसोई गैस, के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जन पीड़ित है।


खाद्य्य पदार्थों विशेष कर सब्जी, दाल, अनाज के दामों में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। सब्जी एवं खाद्य्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पहले से मंहगाई की मार से पीड़ित जनता के ऊपर सब्जी के दामों में वृद्धि का बोझ आम आदमी के जीने की राह और कठिन बना रहा है। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता की न होकर कुछ सरमायेदारों की सरकार है। मंहगाई की मार झेल रही गरीब जनता पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार मंहगाई का बोझ डालकर अब उसके पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केन्द्र की भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है वहीं राज्य सरकार सब्जी, अनाज, तेल के दामों में भारी वृद्धि कर जनता का शोषण कर रही है। साल 2020 के शुरूआती महीनों में ही दो बार रसोई गैस सिलेण्डर के दामों मे भारी वृद्धि कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है तथा मंहगाई अब आम आदमी की बर्दास्तगी से बाहर होती जा रही है।  चुनावों में बड़े-बड़े वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी देेश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रही हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकारों को आम जनता के दुःख दर्द से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।लगातार बढती मंहगाई की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री के माध्यम से मंहगी सब्जियों का यह उपहार भेंट किया गया. भेंट देने वालों में पार्षद सविता सोनकर, देविका रानी, डॉ प्रतिमा सिंह, अमृता कौशल, संतोष सैनी, रीता कुमार, कमला,मुकेश सोनकर, शीतल, नैना, अनुराधा, बबिता, मिथिलेश, शान्ति श्रीवास्तव, चंद्रकला, मंजू, संतरेश आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार