देखिए वीडियो में कैसे महिला ने सूर्य की उपासना की
देहरादून – देहरादून में इस बार कुछ ऐसे लोगों ने इंतजाम कर आज सूर्य की उपासना कर सूर्यउदय पर सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व को सम्पन्न किया। जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने रिस्पना नदी के किनारे गड्ढा खोद कर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई
और अपने परिवार संग छठ पूजा की तो वही रिस्पना के दूसरे किनारे दो महिलाओं ने टप में ही खड़े होकर की अपनी छठ पूजा को पूरा तो वही एक परिवार ने लकड़ी का एक बॉक्स बनाकर उस पर त्रिपाल बिछाकर उसमें पानी भर कर छठ पूजा की इसी प्रकार हर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिले किसी ने सड़क पर ईटों से ही तालाब बनाया और उसमें खड़े होकर अपनी छठ पूजा संपन्न की किसी ने अपने घर की छत पर छठ पूजा को संपन्न किया और इस प्रकार आज शनिवार के दिन सूर्यउदय की उपासना के साथ ही छठ संपूर्ण हुआ।
Comments
Post a Comment