चार हजार दो सौ नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

 देहरादून- नशे के कारोबार पर नकेल कसने में पुलिस काफी मशक्कत कर रही हैं। मगर प्रतिदिन कोई न कोई तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होता हैं। यह तस्कर यूपी के विभिन्न स्थानों से नशीली वस्तुएं लेकर आते हैं। दून के सहसपुर और उसके आसपास स्थित कॉलेजों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।  शुक्रवार को पटेलनगर क्षेत्र से तस्कर शमशाद के कब्जे से  पुलिस ने 21 डब्बे पकड़े जिसके अंदर चार हजार दो सौ नशीले कैप्सूल  बरामद हुई।
अब पुलिस देहरादून में नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में  चेकिंग के दौरान एक होटल के पास अभियुक्त शमशाद पुत्र खुर्शीद निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 29 वर्ष को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल  के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।









Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार