दीपिका पादुकोण को प्रताड़ित करना महिलाओं का अपमान-आशा

देहरादून– एगंजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के आवहान पर कई युवाओं ने आज एस्लेहॉल स्थित ओरियेन्ट सिनेमा में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखी। एगंजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने स्वयं भी कई टिकट बुक कराकर युवाओं को सिनेमा हॉल मे टिकट सौपें। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये जिस प्रकार से छपाक की विश्व विख्यात अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जेएनयू पहुॅचकर छात्रों का समर्थन किया हम उनके इस बहादुरी भरे जज्बे को सलाम करते है।
दीपिका पादुकोण ने साबित कर दिया कि आज भी पदमावत्ती खिलजी से नही डरती है। उन्होने कहा कि छपाक की कहानी में जिस प्रकार से तेजाब हमले से घायल महिला की जीवन संघर्ष को दर्शती है उससे युवाओं व महिलाओं को एक नई प्ररेणा मिलेगी। उन्होने मुख्यमंत्री को पत्र लिख फिल्म को टैक्स फ्री करने मांग भी की है।और कहा कि आज जो लोग दीपिका पादुकोण की जन्मपत्री लेकर नए सिरे से लिखना चाह रहे हैं। वो यह भुल गए की 2019 में चुनाव में वे भाजपा की ब्राड़ अम्बेसेड़र थी जो भाजपा के लिये वोट मांग रही थी, लगता है विरोध करने वाले लड़कियों पर तेजाब फेंकने वालों का समर्थन कर रहे है। वैसे भी दीपिका पादुकोण पाकिस्तान बिरयानी खाने नही गई थी। अचानक सोशल मीडिया व अन्य मंचों पर दीपिका पादुकोण को प्रताड़ित करना महिलाओं का अपमान है व युवा पीढ़ी का जनसरोकारों के प्रति जागरुक होकर आगे आना सत्ता में बैठे लोगो को रास नही आ रहा है यह लोकतंत्र के लिये उचित संदेश नही है देश विदेश में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र की छवि धूमिल किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत