स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

 सहसपुर– उत्तराखंड की हसीन वादियों में बसें सहसपुर में लगा तार बढ़ रहे नशे की लत को पुलिस काबू में नहीं कर पा रही हैं। जहां हर दूसरे तीसरे दिन पुलिस किसी ना किसी स्मैक तस्कर या अफीम तस्कर या गांजा तस्कर को गिरफ्तार करती हैं। फिर भी सहसपुर नशे का अड्डा बन चुका है।
क्योंकि यहां पर ज्यादातर कॉलेजेस हैं। और बाहर के राज्यों के छात्र यहां पर पढ़ाई करते हैं। इसी के चलते सहसपुर नशे का गढ़ बनता जा रहा हैं। और इस नशे पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल होती दिखाई पड़ रही हैं। दून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर विशेष अभियान चला रहे है।
इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र से  तीन व्यक्तियों रियाज अली पुत्र  याकूब निवासी मोहल्ला करीमगंज छरबा,थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष।शारीफ पुत्र सलीम निवासी डांडा विकासनगर थाना विकासनगर, उम्र 21 वर्ष। समीर पुत्र सलीम निवासी डांडा विकासनगर, थाना विकासनगर, उम्र 26 वर्ष को स्मैक 15.11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया व धारा 8/21 NDPs act में लगा कर जेल भेजा।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार