स्कॉर्पियो व अल्टो में तस्करी की अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

 सहसपुर– देहरादून में अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघनता से चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए आदेश किया गया है। देहरादून में अवैध तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
चौकी प्रभारी धर्मावाला के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार कार्यवाही करते हुए चौकी क्षेत्र में सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है, जिसमें दर्रारिट चैकपोस्ट धर्मावाला पर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान दर्रारेट चैकपोस्ट पर एक स्कॉर्पियो कार ग्रे रंग  और एक अल्टो कार  सफेद रंग मिर्जापुर कि तरफ से आते दिखाई दी को चेकिंग के लिए रोका चैकिंग में स्कॉर्पियो कार से 10 पेटी व अल्टो कार से 05पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  mc,dowell supirior whisky के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी में  सौरव गुप्ता पुत्र अशोक कुमार मकान नंबर 1096 रेलवे बाज़ार चोर लाइन गली, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा।
नीरज पुत्र चेतन गिरी उम्र 45 वर्ष निवासी 60/36 गोविंद गढ़ आजाद कालोनी थाना केंट देहरादून।अमरजीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह उम्र 32 वर्ष इनसे बरामद हुई 15पेटी अंग्रेजी शराब,स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या HR 69- 7550 ग्रे रंग और अल्टो कार संख्या HR 07D-2456,अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग  एक लाख दस हजार रुपये हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार