एस डी आर एफ ने सीखयें बच्चों को आपदा से बचाव के गुर
देहरादून – एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश के अनेक स्थानों अल्मोड़ा, उजेली श्रीनगर इत्यादि स्थानों में पांच दिवसीय विंटर कैंप आयोजित किये गए।जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं को एस डी आर एफ कर्मियों द्वारा आपदा से बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार, रैस्क्यू उपकरणों की जानकारी व प्रदर्शनी लगाकर दिखाई गई।
साथ ही रैपलिंग-क्लाइम्बिंग, रिवर क्रासिंग व बर्मा ब्रिज के बारे में जानकारी व डैमोंस्टेशन कराया एवं सैफ्टी नाट्स की जानकारी व अभ्यास कराया गया।अल्मोड़ा जनपद के सरियापानी एवम उत्तरकाशी में जनपद चमोली में आयोजित विंटर केम्प के माध्यम लगभग 478 छात्र छात्राओं को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण व अन्य जानकारी दी गई। उजेली एवमं अल्मोड़ा में आयोजित विंटर केम्प का समापन 14 जनवरी को हुआ, जबकि श्रीनगर में आयोजित विंटर केम्प का आज तृतीय दिवस हैं। एक अन्य विंटर केम्प अगस्त्यमुनि में भी शीघ्र आयोजित किया जा रहा हैं।
एस डी आर एफ के द्वारा आयोजित विंटर केम्प का मूल उद्देश्य आपदा के प्रति अति संवेदनशील प्रदेश में छात्रों को आपदा की विभीषिका की जानकारी देना जिससे उससे होने वाली क्षति को कम किया जा सके, एस डी आर एफ के द्वारा अपने स्थापना के पश्चात से ही बृहद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए हैं। जिनके माध्यम से वर्तमान समय तक लगभग 1 लाख 20 हजार प्रदेश वासियों को आपदा से बचाव सम्बन्धी जानकारी दी। एवम लगभग 23 हजार महिला मंगल दल ,पी आर डी ,पुलिस, ग्रामीणों एवम हितधारक सस्थाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया हैं। विंटर केम्प के दौरान बच्चो द्वारा प्रशिक्षण के साथ ही डांस गाना एवम सास्कृतिक प्रोगाम भी प्रस्तुत किये । सभी स्कूली बच्चों को समापन के दौरान प्रोत्साहन हेतु सर्टिफिकेट दिए गए।
साथ ही रैपलिंग-क्लाइम्बिंग, रिवर क्रासिंग व बर्मा ब्रिज के बारे में जानकारी व डैमोंस्टेशन कराया एवं सैफ्टी नाट्स की जानकारी व अभ्यास कराया गया।अल्मोड़ा जनपद के सरियापानी एवम उत्तरकाशी में जनपद चमोली में आयोजित विंटर केम्प के माध्यम लगभग 478 छात्र छात्राओं को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण व अन्य जानकारी दी गई। उजेली एवमं अल्मोड़ा में आयोजित विंटर केम्प का समापन 14 जनवरी को हुआ, जबकि श्रीनगर में आयोजित विंटर केम्प का आज तृतीय दिवस हैं। एक अन्य विंटर केम्प अगस्त्यमुनि में भी शीघ्र आयोजित किया जा रहा हैं।
एस डी आर एफ के द्वारा आयोजित विंटर केम्प का मूल उद्देश्य आपदा के प्रति अति संवेदनशील प्रदेश में छात्रों को आपदा की विभीषिका की जानकारी देना जिससे उससे होने वाली क्षति को कम किया जा सके, एस डी आर एफ के द्वारा अपने स्थापना के पश्चात से ही बृहद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए हैं। जिनके माध्यम से वर्तमान समय तक लगभग 1 लाख 20 हजार प्रदेश वासियों को आपदा से बचाव सम्बन्धी जानकारी दी। एवम लगभग 23 हजार महिला मंगल दल ,पी आर डी ,पुलिस, ग्रामीणों एवम हितधारक सस्थाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया हैं। विंटर केम्प के दौरान बच्चो द्वारा प्रशिक्षण के साथ ही डांस गाना एवम सास्कृतिक प्रोगाम भी प्रस्तुत किये । सभी स्कूली बच्चों को समापन के दौरान प्रोत्साहन हेतु सर्टिफिकेट दिए गए।
Comments
Post a Comment