दून विश्वविद्यालय में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

देहरादून--अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर दून विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ मैनेजमेंट ने एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक था ‘‘द इक्वालिटी डिबेटः हाउ फार हैव वी कम’’। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में करीब 20 वक्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान इकोनोमिक्स विभाग के छात्र व्योम रस्तोगी, द्वितीय स्थान इकोनोमिक्स विभाग के ही उज्ज्वल शर्मा एवं तृतीय स्थान स्कूल आॅफ लैंगुएज के अभिषेक खण्डूरी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रूप एवं सीमित
समय में विस्तार से अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के आइ0एम0बी0ए0 आठवें सैमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0 एस0पी0काला ने छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन किया एवं छात्रों को भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिये प्रेरित किया। प्रो0 काला ने कहा आज वो दिन आ चुका है जब महिलाएं पुरूषों से कदम से कदम बढ़ाकर चल रही हैं और वो दिन भी दूर नहीं जब भारतीय समाज में हम एक सशक्त नारी सशक्तीकरण देख पायेंगे। इस अवसर पर आइ0एम0बी0ए0 आठवें सैमेस्टर के सभी छात्र-छात्राऐं आयोजनकर्ता के तौर पर व प्राध्यापकों में प्रबन्धशास़्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 एच0सी0 पुरोहित एवं डाॅ0 आर0एन0 शर्मा, डाॅ0 रीना सिंह, डाॅ0 आशीष सिन्हा, डाॅ0 सुधाशुं जोशी, डाॅ0 प्राची पाठक, डाॅ0 वैशाली, डाॅ0 स्मिता त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार