आस्था का सैलाब
देहरादून--आस्था का सैलाब और पूर्ववत् भागीदार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, दुर्गावाहिनी श्रीगुरु रामराय दरबार (झंडे जी ) के भव्य स्वागत को उतरा बजरंग दल संगठन व बजरंग दल घंटाघर व्यापारी समिति पुष्प वर्षा , जल , लड्डू मठ्ठी के प्रसाद वितरण से श्रीमंहत देवेन्द्र दास व पवित्र संगत का अभिवादन कर पुण्य के भागीदार बने हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी बजरंग दल संगठन की और से झंडे दरबार मे आई संगत व मंहत जी का भव्य स्वागत पल्टन बाजार मे किया गया जिसमे उपस्थित
लोगों मे ,महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्भ , विभाग संयोजक विकास वर्मा , गौरव ढिंगिया , संजीव बालियान , भावना शर्मा , श्याम शर्मा , अंकुर कुकरेजा , संदीप वाधवा , विजय गुप्ता , मनोज जुनेजा , कमल बिज्लवाण , सुमित विक्की मान , सोनू मूछ, हिमांशु नेगी , उमेश चानना , मनोज तोमर , मनिन्दर कक्कड ,करन , व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment