कांग्रेस विधायक का पैदल मार्च
गैरसैंण-- पिछली सरकार में गैर हुई सैंण लेकिन अब कांग्रेस पार्टी को याद आई गैरसैंण तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी की मांग करते हुए पैदल मार्च किया अगर उन्हें वाक्य में गैरसैंण को लेकर इतनी चिंता थी तो अपने कार्यकाल में उसे स्थाई राजधानी घोषित कर सकते थे लेकिन किया नहीं ? क्योंकि इस बार फिर उत्तराखंड आंदोलन के तर्ज पर गैरसैंण को
राजधानी बनाओ की मांग पर पहाड़ वासी एक हो गए हैं और जन भावनाओं का आक्रोश उन्होंने कल विधानसभा घेराव के दौरान देख लिया था इसलिए अब BJP पर दबाव बने के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन यही है असली राजनीति, विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायकगण गैरसैंण गैरसैंण के नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए पहुंचे विधानसभा। सरकार से स्थाई राजधानी पर रुख साफ करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जनभावनाओं की कर रही है उपेक्षा।नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश, उपनेता सदन करण महरा, विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन, गोविंद सिंह कुंजवाल, हाजी फुरकान अहमद, हरीश धामी, ममता राकेश, आदेश सिंह चौहान, मनोज रावत तथा राजकुमार रहे मौजूद।
राजधानी बनाओ की मांग पर पहाड़ वासी एक हो गए हैं और जन भावनाओं का आक्रोश उन्होंने कल विधानसभा घेराव के दौरान देख लिया था इसलिए अब BJP पर दबाव बने के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन यही है असली राजनीति, विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायकगण गैरसैंण गैरसैंण के नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए पहुंचे विधानसभा। सरकार से स्थाई राजधानी पर रुख साफ करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जनभावनाओं की कर रही है उपेक्षा।नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश, उपनेता सदन करण महरा, विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन, गोविंद सिंह कुंजवाल, हाजी फुरकान अहमद, हरीश धामी, ममता राकेश, आदेश सिंह चौहान, मनोज रावत तथा राजकुमार रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment