स्वयं सेवी छात्रों से समाज व देश सेवा का .....

देहरादून--राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)  के स्वयं सेवियो व पदाधिकारियों का समाज व देश की सेवा के लिये आगे आने का अह्वान किया है।  राजभवन में गणतंत्र दिवस परेड 2018 में प्रतिभाग करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी छात्रों अन्तराष्ट्रीय डेलीगेशन फिलिस्तीन हेतु चयनित स्वयं सेवी छात्रा प्राची अग्रवाल तथा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र पंकज सेमवाल ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने छात्रों को बधाई  देते हुए कहा कि उन्होंने कौशल एवं साहस से  अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है । राज्यपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकलापो की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (एन-एस-एस-  के स्वयं सेवियो व पदाधिकारियों का समाज व देश की सेवा के लिये आगे आने का अह्वान किया। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में  प्रतिभाग करने वाले स्वयं सेवी छात्रों  से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में भी कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि एन-एस-एस- के शिविरों में जल संचय व पानी बचाओं अभियानों का भी संचालन किया जाना चाहिए। भविष्य में पानी की समस्या के समाधान हेतु रेन वाटर हारवेस्टिग के साथ ही पानी बचाने के अन्य संसाधनों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। एन-एस-एस- द्वारा संचालित कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिशा में प्रभावी प्रयास किये जा सकते है। इससे जन जागरूकता का भी प्रसार होगा।
राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने एन-एस-एस- के पदाधिकारियों से स्वच्छता को भी अपने कार्यक्रमों में सम्मिलत करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि वे एन-एस-एस- के छात्रों के लिये सप्ताह में एक दिन विभिन्न समाजिक सरोकारों से जुडे विषयों पर सेमिनार का  भी आयोजन किया जाय। इससे एन-एस-एस- से जुडे छात्रों  का आत्म विश्वास बढेगा तथा अन्य छात्रों व लोगों को भी जन सेवा से जुडने की प्रेरणा मिल सकेगी। राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं एवं वीरता पुरस्कार प्राप्त छात्र के साथ ही एन-एस-एस- से जुडे पदाधिकारियों को प्रसस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल  रविनाथ रमन निदेशक युवाकल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल  विम्मी सचदेवा राज्य एन-एस-एस- अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार सहित प्रतिभागी स्वयं सेवी छात्र-छात्रायें एवं एन-एस-एस- से जुडे अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार