दून में बदला मौसम का मिजाज
देहरादून-- कल शाम से ही देहरादून के मैं बादल छाने लगे थे लग रहा था कि शाम तक बारिश हो जाएगी लेकिन अचानक बादल साफ हो गए और आज सुबह फिर बादलों का बदलाव शुरू हो गया और एकाएक सुबह के समय बदली सी छाने लगी थी और सुबह से ही देहरादून का मौसम खुशगवार हो गया रह रह कर बादलों के गड़गड़ाहट के साथ बिजली की चमक के साथ फिर रिमझिम बारिश के साथ और अचानक बहुत तेज और मोटे ओले गिरने लगे घर के लोन में
चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई बहुत मोटा और तेज ओले पड़ जिससे देहरादून का मौसम बहुत ही सुहाना और खुशगवार हो गया है मौसम में फिर से ठंडक आ गई है,
चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई बहुत मोटा और तेज ओले पड़ जिससे देहरादून का मौसम बहुत ही सुहाना और खुशगवार हो गया है मौसम में फिर से ठंडक आ गई है,
Comments
Post a Comment