अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया
देहरादून- महेंद्र सिंह महर की राज्यसभा सीट मार्च में खाली होने जा रही हैहैं. उसी राज्यसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया। अस्थाई राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के बाद बलूनी ने जहां खुद को उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सांसद अजय टम्टा, सहित विधायकगण एवं भाजपा नेता उपस्थित थे।
वहीं उन्होंने कहा कि अब वे केंद्र के सामने मजबूती से सूबे का पक्ष रखेंगे और उत्तराखंड के दुःख दर्द को दूर करने के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अनिल बलूनी को राज्यसभा भेजे जाने पर इसे खुशी का क्षण करार दिया वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अनिल बलूनी के उम्मीदवार बनने पर खुशी जतार्इ। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही उम्मीदवार के चुने जाने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी
वहीं उन्होंने कहा कि अब वे केंद्र के सामने मजबूती से सूबे का पक्ष रखेंगे और उत्तराखंड के दुःख दर्द को दूर करने के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अनिल बलूनी को राज्यसभा भेजे जाने पर इसे खुशी का क्षण करार दिया वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अनिल बलूनी के उम्मीदवार बनने पर खुशी जतार्इ। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही उम्मीदवार के चुने जाने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी
Comments
Post a Comment