आप की झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा

देहरादून-आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर अपने "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ"पदयात्रा कार्यक्रम के तहत पहली पदयात्रा देर शाम नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 43 (द्रोणपुरी) में निकाली गयी.
विदित हो कि आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत आम आदमी पार्टी द्वारा आक्रामक प्रचार रणनीति बनाते हुये प्रत्येक वार्ड में "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा चलाने की शुरूआत कर दी गयी है, जिसमें जनता के सामने निकायों में काँग्रेस व भाजपा के भ्रष्टाचार की कलई खोली जायेगी. पूर्व में आम आदमी पार्टी द्वारा "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा"का भी आयोजन किया गया था, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला था. इस अवसर पर जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में काँग्रेस व भाजपा के भ्रष्टाचार को लेकर जनता के सामने जायेगी. कांग्रेस-भाजपा के बारी-बारी से किये गये भ्रष्टाचार ने नगर निगम को खोखला कर दिया है. वार्डों के विकास के लिये आया पैसा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रहा है. वार्डों में वर्षों से कई विकास योजनायें लम्बित पड़ी हैं. क्षेत्र की जनता त्रस्त है और नगर निगम के जनप्रतिनिधी व अधिकारी कुंभकर्णी निंद्रा में लीन है.
वार्ड अध्यक्ष अरविंद आर्य के नेतृत्व में निकली "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा में क्षेत्र की जनता से सकारात्मक संवाद स्थापित कर उनसे वार्ड की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी. साथ ही नगर निगम में काँग्रेस व भाजपा के भ्रष्टाचार की कलई खोलते हुये आम आदमी पार्टी की ईमानदार नीतियों से अवगत कराया गया. इस मौके पर अनेक क्षेत्रवासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.पदयात्रा में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा पुष्पा रावत, जीतेन्द्र पन्त, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, प्रियान्शु जैन, अरविंद आर्य, एस.के.राजपूत, दीपक केसला, वीर सिंह, संजू धीमान, संदीप, सुरेश आर्य, आतिफ अंसारी, ब्रह्मपाल, अजय सोनकर, दीपक कुमार सहित अनेक कार्यकर्तगण उपस्थित थे.




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार