बस दुर्घटना ११ की मौत
अल्मोड़ा--बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी .गढ़वाल कुमाऊ सीमा क्षेत्र के देघाट से प्रातः 5 बजे रामनगर जा रही मनराल सर्बिस की बस दानापानी खौल्यो (भतरोजखान) पर गहरी खाई मे गिरने से अभी तक मृतकों की संख्या बढ़ चुकी है अभी भी शव निकाले जा रहे हैं सिर्फ कंडक्टर और दो बच्चे जीवित हैं।अभी भी प्रशासन की ओर से किसी तरह की मदद नही मिल पाई है और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा है। बस दुर्घटना दानापानी खौल्यो पर गहरी खाई मे गिर गयी 11 लोगों की मौत हो चुकी है 13 घायल राम नगर अस्पताल भेजे गए हैं, बडे जानमाल के नुकसान की आशंका आस पास के लोग तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लगे।
अभी तक मरने वालों की संख्या 11पहुँच चुकी हैं।
अभी भी और शव निकाले जा रहे।
अभी तक मरने वालों की संख्या 11पहुँच चुकी हैं।
अभी भी और शव निकाले जा रहे।
Comments
Post a Comment