उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने की उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष से भेंट

देहरादून - उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के शासकीय आवास देहरादून में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  हृदय नारायण दीक्षित ने शिष्टाचार भेंट की इस भेंट वार्ता के दौरान दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने विधानसभाओं में संचालित कार्रवाई से संबंधित चर्चा वार्ता की दीक्षित ने कहा है कि सदन सबके सहयोग से चलता है अधिकांश विधान सभाओं की नियमावली भी एक जैसी है और विधानसभा अध्यक्षों का प्रयास रहता है कि नियमावली और परंपराओं के अनुसार ही सदन की कार्यवाही संचालित हो ।
दीक्षित ने कहा है कि सदन में  तर्क और वितर्क  तो होते हैं परंतु अराजकता  नहीं होनी चाहिए ।उन्होंने कहा है कि विपक्ष को अपने वैचारिक धरातल पर  ठोस तथ्यों के आधार पर  अपना पक्ष रखना चाहिए ।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कुछ अपवादों को छोड़कर पक्ष एवं विपक्ष का उन्हें हर समय  सदन को संचालित करने में सहयोग मिलता रहता उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष  दीक्षित ने देवभूमि उत्तराखंड में  धार्मिक तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन की भी अपार संभावनाएं की बात भी कही ।
                         

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार