यूकेडी ने पलायन आयोग कार्यालय में इंटरव्यू बाधित....

देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल  ने केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड स्थित पलायन आयोग के कार्यालय में पहुंचकर पलायन आयोग के कार्यालय को उत्तराखंड के सर्वाधिक पलायन प्रभावित जिला बैजरो में स्थानांतरित करने तथा आयोग का कार्यकाल अधिकतम 3 माह किए जाने की मांग को दोहराते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा 10 तारीख को उक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन के बाद 17 तारीख को होने वाली यंग प्रोफ़ेशनल की भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पौड़ी में करवाए जाने की मांग की थी। विदित हो कि उक्त इंटरव्यू के लिए जारी की गई पहली विज्ञप्ति में शासन द्वारा उत्तराखंड के किसी भी संस्थान के छात्रों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी।पलायन आयोग द्वारा यंग प्रोफेशनल हेतु जारी विज्ञप्ति पर उक्रांद  ने 8 मार्च को प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार के समक्ष आपत्ति दर्ज करते हुए विज्ञप्ति संशोधित करने का आग्रह किया था। जिसके परिणामस्वरूप पलायन आयोग ने पुनः संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए सोसल साइंस व
MBA योग्यताधारी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के डिग्री धारक 17 मार्च को साक्षात्कार में उपस्थित होने की बात कही थी। बड़ी संख्या में यूकेड़ी कार्यकर्ता आईटी पार्क पुलिस चौकी के समीप एकत्रित हुए तथा वहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पलायन आयोग के कार्यालय में पहुंचे। आयोग के कार्यालय में यंग प्रोफेशनल की भर्ती हेतु इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही थी। यूकेडी नेता जयप्रकाश उपाध्याय संजय क्षेत्र तथा लताफत हुसैन के नेतृत्व में सारे कार्यकर्ता सीधा इंटरव्यू हाल में पहुंच गए तथा जोरदार नारेबाजी के साथ इंटरव्यू प्रक्रिया बाधित कर दी। जिसके कारण लगभग 2 घंटे तक इंटरव्यू प्रक्रिया बाधित रही। यूकेडी नेताओं का कहना था कि इंटरव्यू प्रक्रिया समेत पलायन आयोग कार्यालय के सारे कार्य पलायन प्रभावित क्षेत्र में खोलकर चलाए जाएं। लगभग 2 घंटे बाद दल के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन द्वारा अभ्यर्थियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए इंटरव्यू ले रहे अपर आयुक्त ग्रामीण विकास आर एस पोखरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भविष्य में भी अगर देहरादून आईटी पार्क स्थित कार्यालय में कोई काम-काज किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल कार्यालय में पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएगा उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में पलायन आयोग के कार्यालय को देहरादून में अधिकारियों की ऐशगाह नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यंग प्रोफेशनल के पद के लिए जारी की गई पहली विज्ञप्ति सरकार की निष्पक्ष नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है। महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पलायन आयोग में होने वाली नियुक्ति और ऐसे क्रियाकलापों पर गहरी नजर रखे हुए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल का मानना है कि आज तक गठित हुए आयोग की सिफारिश सरकार लागू नहीं करा पाई है ऐसे में पलायन आयोग का गठन केवल सरकारी धन के दुरुपयोग और बंदरबांट के लिए किया गया है। अगर सरकार की मंशा साफ है तो उसे पलायन आयोग का कार्यकाल अधिकतम 3 माह का करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रामेश्वरी चौहान, माहेश्वरी देवी, ललित कुमार ,विजय छेत्री ,ललित घिल्डियाल ,गौरव उनियाल, माया बिष्ट ,राधा देवी, रूबी खान ,राजेंद्र बिष्ट के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
             

                 
                   
               
         
                   

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार