अब होगी गाँव गाँव मे वाई फाई चौपाल

देहरादून --दून शहर मे भले ही चंद स्थानों पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगे हों पर अब वो दिन दूर नही जब गाँव गाँव मे वाईफाई के हॉटस्पॉट लगें होंगे।देहरादून जिले की डोईवाला ब्लॉक की दूधली पँचायत में डिजिटल इंडिया योजना के तहत वाईफाई चौपाल की शुरुवात की जा रही है।इस योजना के तहत ग्रामीण और नो जवान युवक युवतियाँ डिजिटल दुनिया से जुड़ पाएंगे।ग्रामीणों को सस्ती दरों पर इंटरनेट मिलेगा।इस योजना के तहत 4 से 8 के लगभग हॉट स्पॉट पोल लगाएं जाएंगे जो सौर ऊर्जा से चलेंगे।कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त होंगे कूपन कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल सेवा की VLE अंजना नाथ ने बताया कि ग्रामीणों को CSC से कूपन मिलेंगे 10 रुपये में 500 MB डेटा प्राप्त होगा जो 10 दिन तक चलेगा।युवा समाजसेवी अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के छोटे से छोटे आदमी की बात सुनते हैं।
अजय ने बताया कि 1 जून 2016 को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने गाँव को डिजिटल बनाने के लिए पत्र लिखा था जिसके बाद PMO ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव को भी मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए।जिसके बाद गाँव को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया।गाँव को हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त होगा।जिससे शहरी ओर ग्रामीण भारत की दूरी को भरा जा सकेगा।यह कि थी माँग दूधली पँचायत में कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाए दूधली पँचायत में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाए।दूधली इंटर कॉलेज में ई क्लास की सुविधा दी जाए।दूधली पँचायत में डिजिटल ई लाइब्रेरी खोली जाए।गाँव मे शुरू हो चुका कॉमन सर्विस सेंटर।दूधली गाँव मे जुलाई माह से CsC केंद्र खुल चुका है जिसके माध्यम से पासपोर्ट ,पैन कार्ड,एम्प्लॉयमेंट कार्ड,तहसील से जुड़े सभी कार्य जैसे जाती निवास प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाणपत्र,जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री फसल योजना,अटल पेंशन योजना ,नेशन पेंशन स्कीम आदि सुविधाएं प्राप्त होंगी।CSC में मिलेगी टेली मेडिसिन सुविधा।कॉमन सर्विस सेंटर दूधली के माध्यम से दूधली पँचायत के ग्रामीणों को दिल्ली मे बैठे डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।ग्राम प्रधान हीरा थापा ने बताया हम अपनी पँचायत को सर्वश्रेष्ठ पँचायत बनाने हेतु कार्य कर रहे है वह दिन दूर नही जब हर सुविधा दूधली पँचायत में प्राप्त होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार