दूधली को बनवाया वाईफाई युक्त
देहरादून- आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार के आर्थिक प्रयासों के कारण दूधली पँचायत हो जाएगी वाई फाई अजय कुमार लगातार दूधली ग्राम पंचायत के विकास कार्य करते आ रहे हैं समय-समय पर है, सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास के कार्यों को ग्रामसभा तक लाने का प्रयास करते रहे हैं इसी प्रयास में उन्होंने एक विद्यालय का जीर्णोद्वार भी करवा चुके हैं,इसी कड़ी में आरटीआई एक्टिविस्ट अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्त्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया योजना के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र व्यवहार भी किए जिसके फलस्वरुप डोईवाला ब्लॉक की दूधली पँचायत को वाई फाई करने हेतु भारत सरकार के सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था CSCegov के लोग ग्राम पंचायत का सर्वे करने पहुँची।
सर्वे में पूरी पँचायत को वाई फाई किया जाएगा।ग्राम पँचायत को वाई फाई सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी।सर्वे में ग्राम प्रधानपति कमल थापा मौजूद रहे।डोईवाला ब्लॉक की 6 पँचायत को वाई फाई किया जा चुका है यह सातवीं पँचायत है।गौरतलब हो कि दूधली पँचायत को डिजिटल बनाने के लिए समाजसेवी अजय कुमार ने 1 जून 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था जिसके बाद दूधली पँचायत को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया था।ग्राम प्रधान हीरा थापा ने बताया कि हम ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकाश हेतु दिन रात प्रयासरत हैं।हम शहर जैसी सुविधाएं ग्राम पँचायत में लाना चाहते है।मौके पर ललित पंत संजय भरतवाल ,अजय कुमार,आदि मौजूद रहे।
सर्वे में पूरी पँचायत को वाई फाई किया जाएगा।ग्राम पँचायत को वाई फाई सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी।सर्वे में ग्राम प्रधानपति कमल थापा मौजूद रहे।डोईवाला ब्लॉक की 6 पँचायत को वाई फाई किया जा चुका है यह सातवीं पँचायत है।गौरतलब हो कि दूधली पँचायत को डिजिटल बनाने के लिए समाजसेवी अजय कुमार ने 1 जून 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था जिसके बाद दूधली पँचायत को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया था।ग्राम प्रधान हीरा थापा ने बताया कि हम ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकाश हेतु दिन रात प्रयासरत हैं।हम शहर जैसी सुविधाएं ग्राम पँचायत में लाना चाहते है।मौके पर ललित पंत संजय भरतवाल ,अजय कुमार,आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment