सरकार का एक साल का निराशाजनक
देहरादून--कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के एक साल पूरे होने पर साधा निशाना.सरकार का एक साल का कार्यकाल रहा निराशाजनक.सरकार ने जो वायदे किए थे उनमे से एक भी वायदा नही किया रावत सरकार ने पूरा.प्रदेश की आर्थिक स्थिति से प्रदेश जर्जर हो रहा है.सरकार ने एक साल के कार्यकाल मे 6 हजार करोड़ का ऋण लिया.उसके बाद भी सरकारी कर्मचारियों को वेतन नही दे पा रही प्रदेश सरकार.एक साल से प्रदेश के सीएम जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे है. लेकिन ऐसा हुआ नही.एक साल हो गया लोकायुक्त पारित नही हुआ.जीरो टॉलरेंस की बात सरकार कर रही है. लेकिन निजी मैडिकल कॉलेज मे फीस बढ़ाने के जिम्मा कॉलेज को ही दे दिया.इसमे बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
एनएच 74 घोटाले मे सरकार ने कहा था की सीबीआई जांच करवायेंगे. लेकिन केंद्र के दबाव मे आकर सीबीआई जांच प्रदेश सरकार ने नही किया.इस जांच मे बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है.हम मांग करते हैं कि इसकी जांच हाईकोर्ट के दो जजो की देखरेख मे हो.राज्य खाद्य योजना के तहत हम पिछली सरकार मे आम जनता को सस्ता राशन उपलब्ध कराते थे. लेकिन आज इस सरकार ने इसे भी खत्म कर दिया है.किसान ऋण माफी की बात प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वायदों मे किया था. लेकिन आज राज्य सरकार कह रही है की हम ऋण माफ नही करेंगे.राज्य मे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. और मुख्यमंत्री कहते हैं यह तो फैशन बनता जा रहा है.गन्ना किसानों का भुगतान नही हो रहा. सरकार ने पहले विधानसभा के बजट सत्र मे कहा था की 15 दिन मे हम गन्ना किसानों का बकाया देंगे लेकिन सरकार ने एक साल पूरा होने पर भी ऐसा नही किया.
एनएच 74 घोटाले मे सरकार ने कहा था की सीबीआई जांच करवायेंगे. लेकिन केंद्र के दबाव मे आकर सीबीआई जांच प्रदेश सरकार ने नही किया.इस जांच मे बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है.हम मांग करते हैं कि इसकी जांच हाईकोर्ट के दो जजो की देखरेख मे हो.राज्य खाद्य योजना के तहत हम पिछली सरकार मे आम जनता को सस्ता राशन उपलब्ध कराते थे. लेकिन आज इस सरकार ने इसे भी खत्म कर दिया है.किसान ऋण माफी की बात प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वायदों मे किया था. लेकिन आज राज्य सरकार कह रही है की हम ऋण माफ नही करेंगे.राज्य मे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. और मुख्यमंत्री कहते हैं यह तो फैशन बनता जा रहा है.गन्ना किसानों का भुगतान नही हो रहा. सरकार ने पहले विधानसभा के बजट सत्र मे कहा था की 15 दिन मे हम गन्ना किसानों का बकाया देंगे लेकिन सरकार ने एक साल पूरा होने पर भी ऐसा नही किया.
Comments
Post a Comment