मुख्यमंत्री कार से विधायक बाइक से पहुंचे गैरसैंण

श्रीनगर -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ राज्य मंत्री धन सिंह रावत  सड़क मार्ग से गैरसैंण रवाना हुए रास्ते में चारधाम आल वेदर रोड के निर्माण कार्यों का कर रहे निरीक्षण तीन धारा , सांकनीधार और देवप्रयाग में किया निरीक्षण पुश्ता निर्माण और स्लोप स्थिरीकरण कार्यों की जानकारी ले रहे हैं गुणवत्ता युक्त
कार्य,समय से पूरा करने को निर्देश मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी हैं साथ में रहे!मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा ऑलवेदर रोड तथा रेल यातायात के साथ ही राज्य के 27 केद्रों को हवाई कनैक्टिविटी से भी जोड़े जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 नये डेस्टिनेशन विकसित किये जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 6 एसोशिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है। शीघ्र ही अन्य एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के लिए दो एम्बुलेंस, विभिन्न चिकित्सक आवासों व हॉस्टल आदि कार्यों को भी पूरा किया जाएगा साथ ही दो सौ बेडों के वार्ड का भी काम शीघ्र पूरा किया जाएगा।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर और चौरास को जोड़ने वाले स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा डबल लेन पुल का लोकार्पण किया। आगे चलकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूद्रप्रयाग में सारथी हिल पैट्रोल यूनिट का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। राज्य निर्माण के 17 वर्ष बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री है जो अपने मंत्रिमण्डल के सदस्यों, विधायकों व अधिकारियाें के साथ सड़क मार्ग से गैरसैंण पहुंचे इसके अलावा झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल अपनी मोटरसाइकिल से गैरसैंण पहुंचने वाले पहले विधायक हैं,  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही यात्रा मार्ग व आॅल वेदर रोड के निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार