गुलदार के हमले से युवक घायल
पौड़ी गढ़वाल- जनपद पाैडी में सुबह लगभग दस बजे के करीब दौलत सिहं पुत्र स्व. सोहन सिहं ग्राम कोकली पट्टी ढ़ाईज्जूली तहसील चाकीसैण जिला पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत गांव के पास खेतों में चौकदारी करने गये थे। जिससे अचानक खेतों में छुपा गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके शरीर में गम्भीर चोटें आई हैं और
उन्हें उपचार के लिए सामुदायक स्वास्थय केन्द्र चाकीसैण में भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें पौड़ी रेफर कर दिया गया है । गुलदार के हमले के दौरान गांव वालों ने शोर शराबा करके गुलदार को भगाया तथा मौके पर वन विभाग टीम ने घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट दर्ज की।गाैरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार स्थानीय लोगों पर गुलदार का हमला हाे चुका है परंतु प्रशासन इस पर काेई कार्यवाही नही करता।
उन्हें उपचार के लिए सामुदायक स्वास्थय केन्द्र चाकीसैण में भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें पौड़ी रेफर कर दिया गया है । गुलदार के हमले के दौरान गांव वालों ने शोर शराबा करके गुलदार को भगाया तथा मौके पर वन विभाग टीम ने घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट दर्ज की।गाैरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार स्थानीय लोगों पर गुलदार का हमला हाे चुका है परंतु प्रशासन इस पर काेई कार्यवाही नही करता।
Comments
Post a Comment