भारत से ज्यादा खुश पाकिस्तान-संयुक्त राष्ट्र

देहरादून- दुनिया के लोगों में  बहुत ज्यादा तनाव पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे थे  इसी को लेकर  विश्व के देशों ने  वर्ल्ड हैप्पी डे बनाया और कुछ समय पहले भारत के नागरिक ख़ुश रहते थे।जो आन्तरिक रूप से ख़ुश रहते हैं वह हमेशा नशा व अन्य ड्रग्स से दूर रहते हैं।आज तो आदमी अपने सुख सुविधाओं की चिन्ता मे कम आने वाली तीन पीढ़ियों की चिन्ता मे लगा रहता है।जितना सम्पन्न राष्ट्र है उतना उसका नागरिक की ख़ुशियाँ दूर है। घर परिवार मे तनाव है।संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार अमेरिका आमदनी बढ़ने के बाबजूद मोटापे ड्रग्स की लत तनाव के कारण चिन्तित है।भारत मे ख़ुशियों की कमी की को पीछे छोड़ता हुआ फिनलैंड सूची में पहले स्थान पर है.
अफगानिस्तान को छोड़कर सभी सार्क देशों में भारत सबसे निचले पायदान पर, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे खुश देशों की सूची में भारत 133वें स्थान पर है. इस मामले में भारत, आतंकवादियों की शरणस्थली पाकिस्तान और बेहद गरीब देश नेपाल से भी पीछे है.पिछले साल की तुलना में इस सूची में भारत 11 स्थान नीचे खिसक गया है. पिछले साल भारत का स्थान 122वां था. अफगानिस्तान को छोड़कर बाकी सभी सार्क देशों की तुलना में भारत इस मामले में पीछे है. अफगानिस्तान इस मामले 145वें स्थान पर है.आठ सार्क देशों में पाकिस्तान सबसे ऊपर 75वें स्थान पर है. इस सूची में नेपाल का स्थान 101वां, भूटान का 97वां, बांग्लादेश का 115वां व श्रीलंका का 116वां स्थान है. चीन का इस सूची में 86वां स्थान रहा. यूनाइटेड नेशंस सस्टेनबल डेवलेपमेंट सोल्यूशन नेटवर्क (एसडीएसएन) की 2018 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में 156 देशों की सूची बनाई गई है जिसमें प्रति व्यक्ति जीडीपी, सामाजिक समर्थन, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, सामाजिक स्वतंत्रता, उदारता व भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति आदि के आधार पर देशों में प्रसन्नता का अनुमान लगाया गया.वार्षिक सर्वेक्षण में पाया गया कि फिनलैंड सबसे खुशहाल देश है. फिनलैंड ने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण देश में प्रकृति से लोगों का जुड़ाव, सुरक्षा, चाइल्डकेयर, अच्छे स्कूल और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा आदि ऐसी चीज़े रहीं जिसके कारण देश में लोग प्रसन्न हैं. दूसरी ओर, अमेरिका के लोग दिन-ब-दिन अमीर हो रहे हैं इसके बावजूद वो कम खुश हैं.फिनलैंड पिछले साल 5वें स्थान पर था. लेकिन इस साल उसने नॉर्वे को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान ले लिया. इस साल के टॉप-10 देशों में भी नॉर्डिक देशों का दबदबा रहा. टॉप-10 देशों में फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया रहे. अमेरिका का स्थान 18वां रहा. पिछले साल वो 14 वें स्थान पर था. ब्रिटेन का स्थान 19वां और यूनाइटेड अरब अमीरात का 20 वां स्थान रहा,
असली जड़ है पड़ोसी का सुख।जिससे आदमी के अन्दर गला काट प्रतियोगिता व किसी भी तरीक़े को अपनाकर पड़ोसी से आगे निकला महत्वपूर्ण है।भारत ऋषि मुनियों का देश रहा है जहॉ पर अपने पिता के दिये गये वचनों को पूरा करने के लिये राम जैसा व्यक्तित्व है पर राम  वन मे रहने के बाद भी ख़ुश थे ओर कैकेयी को राज सिंहासन मिलने के बाद भी दुखी थी।आये आज से प्रत्येक दिन कम से कम एक घण्टा बिना नशा कर ख़ुश रहने की आदत को विकसित करने का प्रयत्न करने का प्रयास करें।आधे से अधिक रोग आपसे दूर भाग जायेंगे। नॉर्वे 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार