मीडिया परोस रही है खाओ पियो ऐश करो की.......

नैनीताल-नौजवान भारत सभा, स्त्री मुक्ति लीग व बिगुल मज़दूर दस्ता द्वारा चलाये जा रहे 'स्मृति संकल्प यात्रा, उत्तराखंड' अभियान 16 मार्च को  कालाढूंगी, हल्द्वानी, होते हुए नैनीताल पहुँची| नैनीताल में तल्लीताल गाँधी प्रतिमा पर, मॉल रोड, मल्लीताल मार्केट आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए व्यापक पर्चा वितरण किया गया|
सभा में अपनी बात रखते हुए स्त्री मुक्ति लीग की गीतिका ने कहा कि, आज मुख्य धारा की मीडिया खाओ-पियो-ऐश करो की संस्कृति परोस रही है| नौजवानों में स्वार्थपरता और अलगाव को बढावा दिया जा रहा है| स्त्री विरोधी अपराध आज अपने चरम पर है| आम मेहनतकश आबादी अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन इस व्यवस्था के पास देश की जनता को देने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है| ऐसे में आज नौजवानों, मेहनतकशों को एक बेहतर समाज निर्माण के लिए आगे आना होगा और एक नये इंक़लाब का परचम फिर से ऊपर उठाना होगा| भगतसिंह ने कहा था कि,''जिस देश की सरकार जनता के बुनियादी अधिकारों को पूरा नहीं करती, उस देश की जनता का यह अधिकार ही नहीं बल्कि यह कर्तव्य भी बन जाता है कि ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेक दे|

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार