वाहन के साथ फरार शातिर चोरो गिरफ्तार
ऋषिकेश--जनपद देहरादून व हरिद्वार में विगत एक माह से चार पहिया वाहन चोरी की काफी घटनायें घटित हो रही थी। वाहन चोरो द्वारा माह फरवरी में ऋषिकेश से एक, सहसपुर से एक व हरिद्वार से तीन वाहनों को चोरी कर लिया था।
क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरी गये वाहन की त्वरित बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा मुख्य सड़क मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व पूर्व में प्रकाश में आये वाहन चोरो का भौतिक सत्यापन व उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी, जिनसे पुलिस को काफी सफलता प्राप्त हुई।पुलिस द्वारा अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 वाहन बरामद कर उन्हे जेल भेजा गया। मौके से उनका
एक साथी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी 20 मार्च को पुलिस टीम इनोवा व जनपद से चोरी अन्य वाहनों की तलाश में हरिद्वार क्षेत्र को रवाना हुई। पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि विक्रान्त मलिक उर्फ सन्नी नि0 पानीपत का शातिर वाहन चोर, जो 14 मार्च को फरार हो गया था, आज पानीपत से शामली की तरफ इनोवा बेचने आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर राणा चौक, मुजफ्फरनगर से दो-तीन कि0मी0 आगे नदी पर बने एक पुल पर पंहुच गयी। थोड़ी ही देर में एक सिल्वर रंग की इनोवा कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस बल द्वारा बमुश्किल रोका गया। कार चालक ने अपना नाम विक्रान्त मलिक उर्फ सन्नी पुत्र मेहर सिंह नि0 ग्राम लांख, थाना कोतवाली शामली, जिला शामली उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार श्री आर0एस0 इलाहाबादी, म0नं0 1684, सैक्टर 11, थाना चांदनी बाग, पानीपत हरियाणा बताया। इनोवा में नम्बर प्लेट नही लगी होने व कागजात मांगने पर वह इधर उधर की बाते करने लगा। इनोवा की पिछली डिग्गी में एक इंजन रखा हुआ था। विक्रान्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह इनोवा मैंने व मेरे साथी अक्षय ने 15 मार्च ऋषिकेश से चोरी की थी। चोरी करते समय गलती से उसका गलत तार कट गया था, जिस कारण हम अपनी आई 20 कार से इनोवा को टू-चेन कर पानीपत ले गये थे। मैं आज इनोवा व इंजन को बेचने के लिये मुजफ्फरनगर व मेरठ जा रहा था। पूछताछ में विक्रान्त ने यह भी बताया कि 22/23 फरवरी की रात्रि में हम तीनो ने हरिद्वार से एक स्विफ्ट व दो डिजायर कार चोरी की थी, जिसको हमने खोलकर पुर्जे बाजार में बेच दिये थे।जानकारी करने पर ज्ञांत हुआ कि अभियुक्त के विरूद्ध वाहन चोरी के पानीपत सिटी में 04 अभियोग, थाना चांदनी बाग में 10 व थाना मॉडल टाउन पानीपत में 03 अभियोग पंजीकृत हैं। शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम - प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश।व0उ0नि0 अमरजीत सिंह- उ0नि0 राजबर सिंह राणा- उ0नि0 सन्दीप कुमार- उ0नि0 दीपक तिवारी- उ0नि0 विनय शर्मा- का0 अमित - का0 दिनेश- का0 विकास मलिक- का0 नवनीत सिंह नेगी- का0 मनोज कुमार- का0 देवेन्द्र चौधरी- का0 सन्दीप राठी- का0 सन्दीप छाबड़ी- का0 रविन्द्र टमटा- का0 अतुल चौहान- का0 सचिन- का0 नरेश - का0 अनिल!
क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरी गये वाहन की त्वरित बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा मुख्य सड़क मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व पूर्व में प्रकाश में आये वाहन चोरो का भौतिक सत्यापन व उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी, जिनसे पुलिस को काफी सफलता प्राप्त हुई।पुलिस द्वारा अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 वाहन बरामद कर उन्हे जेल भेजा गया। मौके से उनका
एक साथी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी 20 मार्च को पुलिस टीम इनोवा व जनपद से चोरी अन्य वाहनों की तलाश में हरिद्वार क्षेत्र को रवाना हुई। पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि विक्रान्त मलिक उर्फ सन्नी नि0 पानीपत का शातिर वाहन चोर, जो 14 मार्च को फरार हो गया था, आज पानीपत से शामली की तरफ इनोवा बेचने आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर राणा चौक, मुजफ्फरनगर से दो-तीन कि0मी0 आगे नदी पर बने एक पुल पर पंहुच गयी। थोड़ी ही देर में एक सिल्वर रंग की इनोवा कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस बल द्वारा बमुश्किल रोका गया। कार चालक ने अपना नाम विक्रान्त मलिक उर्फ सन्नी पुत्र मेहर सिंह नि0 ग्राम लांख, थाना कोतवाली शामली, जिला शामली उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार श्री आर0एस0 इलाहाबादी, म0नं0 1684, सैक्टर 11, थाना चांदनी बाग, पानीपत हरियाणा बताया। इनोवा में नम्बर प्लेट नही लगी होने व कागजात मांगने पर वह इधर उधर की बाते करने लगा। इनोवा की पिछली डिग्गी में एक इंजन रखा हुआ था। विक्रान्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह इनोवा मैंने व मेरे साथी अक्षय ने 15 मार्च ऋषिकेश से चोरी की थी। चोरी करते समय गलती से उसका गलत तार कट गया था, जिस कारण हम अपनी आई 20 कार से इनोवा को टू-चेन कर पानीपत ले गये थे। मैं आज इनोवा व इंजन को बेचने के लिये मुजफ्फरनगर व मेरठ जा रहा था। पूछताछ में विक्रान्त ने यह भी बताया कि 22/23 फरवरी की रात्रि में हम तीनो ने हरिद्वार से एक स्विफ्ट व दो डिजायर कार चोरी की थी, जिसको हमने खोलकर पुर्जे बाजार में बेच दिये थे।जानकारी करने पर ज्ञांत हुआ कि अभियुक्त के विरूद्ध वाहन चोरी के पानीपत सिटी में 04 अभियोग, थाना चांदनी बाग में 10 व थाना मॉडल टाउन पानीपत में 03 अभियोग पंजीकृत हैं। शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम - प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश।व0उ0नि0 अमरजीत सिंह- उ0नि0 राजबर सिंह राणा- उ0नि0 सन्दीप कुमार- उ0नि0 दीपक तिवारी- उ0नि0 विनय शर्मा- का0 अमित - का0 दिनेश- का0 विकास मलिक- का0 नवनीत सिंह नेगी- का0 मनोज कुमार- का0 देवेन्द्र चौधरी- का0 सन्दीप राठी- का0 सन्दीप छाबड़ी- का0 रविन्द्र टमटा- का0 अतुल चौहान- का0 सचिन- का0 नरेश - का0 अनिल!
Comments
Post a Comment