अवैध स्लॉटर हाउस सीज

हरिद्वार- रात्रि गोवंश सरक्षण स्क्वाड के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार जोशी के निर्देशन में टीम के सब इंस्पेक्टर शरद सिंह. सब इंस्पेक्टर कुलदीप हेड कॉन्स्टेबल ऋषिपाल कॉन्स सुनील कॉन्स राकेश ने मुखबिर की सूचना पर इक़बाल पुत्र शराफत निवासी गढ़ी संगीपुर लक्सर के घर पर  दबिश दी गई तो 06  गाय कटने से बचाई गई एक गाय काट दी गई जिसके मांस व खाल व काटने की 03 छुरी एक कुल्हाड़ी तथा काटने का सामान बरामद किया गया।
घर को स्लॉटर हाउस के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। इक़बाल , गुलफाम, व मेहंदी हसन तीनो के विरूद्ध थाना लक्सर मे धारा 3,5,11 गो वंश अधिनियम एवं 3/11पशु क्रूरता अधिनियम में केस रजिस्टर्ड किया जा रहा है ।इस घर को अवैध स्लॉटर हाउस चलाने के कारण सीज करने हेतु धारा 133 crpc की रिपोर्ट  भी दी जाएगी।  साथ ही अन्य निरोधात्मक कार्यवाही भी की  जा रही है क्योंकि इनके विरुद्ध  पहले भी गोकशी के अभियोग है ।पुलिस टीम में si शरद  si कुलदीप  HC ऋषिपाल कॉन्स0 सुनील कॉन्स0 राकेश के साथ लक्सर  बीट के कर्मचारी थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार