श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का 54 करोड़ 56 लाख का बजट

उखीमठ:  डा हरीश गौड़ मीडिया प्रभारी ने जानकरी देते हुए बताया की श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बजट बैठक अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में ओंकारोश्वर मंदिर परिसर उखीमठ में आज 16 मार्च को शुरु हुई। जिसमें यात्री सुविधाओ सहित मंदिरों के रखरखाव, आगामी यात्राकाल के लिए बजट प्रावधान किया गया। श्री बदरीनाथ के लिए 33 करोड़ 56 लाख, एवं केदारनाथ के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया गया।बैठक में संस्कृत स्कूलों के उन्नयन, यात्रियों को रेन बसेरे,भंडारे,फर्स्ट एड,सुगम दर्शन ब्यवस्था लखनऊ में जनसंपर्क कार्यालय खोलने, उप्र सरकार को श्री बदरीनाथ में उप्र भवन बनाने हेतु सहयोग आदि पर चर्चा हुई।बैठक में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि 2018 में  श्रीबदरीनाथ ,केदारनाथ यात्रा  बेहतर रहेगी।
बैठक में  मंदिर   समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,समिति सदस्य दिवाकर चमोली, बिजेन्द्र सिंह रावत, विजय डिमरी, हर्षवर्धन नेगी,ओम प्रकाश नेगी, शिवसिंह रावत  भाष्कर डिमरी, जगदीश भट्ट , हरेन्द्र राणा, प्रदीप बगवाड़ी सहित मुख्यकार्याधिकारी बी.डी सिंह, उप कार्याधिकारी सुनील तिवारी,  अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी,कार्याधिकारी एनपी जमलोकी,मंदिर अधिकारी मोहन सती,ओएसडी जनसंपर्क ए एस नेगी   विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल,फार्मेशी प्रभारी डा. हर्षवर्धन बेंजवाल,अभियंता गिरीश देवली,प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल  वैयक्तिक सहायक प्रमोद नौटियाल,मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ आदि  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार