अवैध तस्करी में 25 पेटी शराब सहित एक गिरफ्तार

 ऋषिकेश-  प्रातः पुलिस टीम अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु जंगलात बैरियर देहरादून रोड़ पर मामूर थी। पुलिस टीम रानीपोखरी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग कर रही थी कि कुछ देर बाद एक मारूती वेगनार कार नम्बर यू0ए0 07 आर0 3427 आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर आदि की सहायता से रोका गया। कार की तलाशी लेने पर कार के
अन्दर से 25 पेटी (1200 पव्वे) देशी शराब के बरामद हुये। कार चालक ने अपना नाम राम आशीष पुत्र मुनीब प्रसाद नि0 चनद्रेश्वरनगर चन्द्रभागा ऋषिकेश बताया। इस सम्बन्ध में थाना ऋषिकेश पर धारा 60/72(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। वाहन को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।राम आशीष पुत्र मुनीब प्रसाद नि0 चनद्रेश्वरनगर चन्द्रभागा ऋषिकेश बरामद माल - 25 पेटी (1200 पव्वे) देशी शराब व एक वैगनार कार पुलिस टीम - प्र0नि0 प्रवीण सिंह कोश्यारी- व0उ0नि0 अमरजीत सिंह- का0 1376 वीरेन्द्र गिरी- का0 अमरदीप,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार