यूकेडी राज्य आंदोलन की तरह गैरसैण के लिए जन आंदोलन

देहरादून - प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट  ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल 20 मार्च को गैरसैण में होने वाले वित्त सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करके सरकार को चेतावनी देगें कि इसी सत्र में राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित की जाय।उत्तराखंड क्रान्ति दल ने 1992 में राज्य की राजधानी वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण को घोषित किया।और राज्य आंदोलन का केंद्र बिंदु गैरसैंण रहा। राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण को उत्तराखंड राज्यवासी मांग करते आ रहे है।अगर भाजपा नीत त्रिवेंद्र रावत की सरकार गैरसैंण राजधानी के मामले नजरअंदाज करती है तो
उत्तराखंड क्रान्ति दल  राज्य आंदोलन की तरह गैरसैण के लिए जन आंदोलन करेगा। इस सत्र में स्थायी राजधानी की घोषणा के साथ साथ विभिन्न एजेंसियों से सरकारी विभागों में सेवा दे रहे अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने तथा किसानों का कर्जा माफ़ी की भी घोषणा की जाय। प्रेस वार्ता में  पुष्पेश त्रिपाठी,सुनील ध्यानी,ओमी उनियाल,बहादुर सिंह रावत,हरीश पाठक,आनंद सिलमाना,पंकज व्यास जयप्रकाश उपाध्याय,संजय झेत्री,किसन रावत,धर्मेंद्र कठैत,शुशील ममगाईं,दीपक गैरोला,शान्ति भट्ट,गौरब उनियाल,राजेश्वरी रावत,सीमा,मनीष कुमार,विजेंदर रावत, आदि थे।

              

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार