शहीद की शहादत को नमन

हरिद्वार - जम्मू कश्मीर के सुजवा मे आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल हवलदार राकेश रतूड़ी का पार्थिव शरीर हरिद्वार में  पंचतत्व में विलीन हो गया  उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरिद्वार स्थिति  श्मशान घाट पर  पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की अग्रवाल ने कहा है कि  उत्तराखंड न केवल देवभूमि है  बल्कि  बीरभूमि भी है,  यहां के वीरों ने समय-समय पर  देश की आन, बान और शान  को बचाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है  ।
  अग्रवाल ने कहा है कि  देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हवलदार राकेश रतूड़ी  का बलिदान  व्यर्थ नहीं जाएगा ।शहीद राकेश रतूड़ी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए घायल हो गए थे , और उन्हें दिल्ली के सेना हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया यही उन्होंने  अंतिम सांस ली  ।
 अग्रवाल ने  आज हरिद्वार स्थित श्मशान घाट पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि शहीद  राकेश रतूड़ी को युगों-युगों तक  याद किया जाएगा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में शव यात्रा में लोग शामिल हुए l

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार