मुख्य सचिव ने लखवाड़ कार्यस्थल का निरीक्षण किया

देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने  लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300 मे0वा0) के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के पूर्व में निर्मित भूमिगत विद्युत गृह गुहा एवं बांध के दोनों पाश्र्वाें पर किये गये कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर यूजेवीएन लि0 के अधिकारियों द्वारा लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300मे0वा0) एवं किशाउबहुउद्देशीय परियोेजना (660मे0वा0) पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। परियोजनाओं से उत्तराखण्ड एवं अपर यमुना रिवर बोर्ड के घटक राज्यों को
होने वाले विभिन्न लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।उसके बाद मुख्य सचिव ने व्यासी परियोजना (120 मे0वा0) के हथियारी पाॅवरहाउस व व्यासी बाॅध का निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने व्यासी परियोजना को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के एस0 एन0 वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, संदीप सिंघल, निदेशक (परियोजनायें),  राजीव अग्रवाल, अधिशासी निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार