डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा

 देहरादून-वादी अरुण गुप्ता पुत्र सूरज भान गुप्ता निवासी शाहीन बाग जेमिनीवाला गुनियाल गांव देहरादून द्वारा सूचना दी कि घर मैं चोरी हो गई।अरुण गुप्ता पाँच फरवरी को अपने परिवार के साथ दिल्ली गये थे। जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान का शीशा तोड़कर घर से लाखों रुपये के गहने और कीमती कैमरे और  लाईसेन्सी रिवाल्वर चोरी कर ली गयी है । इस पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 10/18 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के प्रयवेक्षण में पुलिस व SOG की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें टीम द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, तथा आस पास लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तथा घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज लेकर विश्लेषण किया गया तथा फिल्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड टीम देहरादून को बुलाकर घटना स्थल के फिंगर प्रिन्ट लिये गये, तथा संयुक्त टीम द्वारा पुराने नौकरों से पूछताछ की गई । जिसमें संयुक्त टीम द्वारा मालूमात करने पर अभियुक्त अवधेष कुमार यादव पुत्र  साहब शरण सिंह यादव निवासी ग्राम सहजना थाना मवई जिला फैजाबाद का नाम प्रकाश में आया, जो कि वादी अरुण गुप्ता
      के रिर्जोट साईनबाग मे ही काम करता था और सितम्बर 2017 मे काम छोडकर चला गया था तथा संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अवधेष कुमार यादव पुत्र साहब शरण सिंह यादव निवासी ग्राम सहजना थाना मवई जिला फैजाबाद को चिड़िया पुर होटल के पास हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया जिसने वादी अरुण गुप्ता के घर पर चौरी करना स्वीकार किया तथा मौके पर अभि0 के कब्जे से सोने के चार कंगन व एक रिवाल्वर .22 व 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त अवधेष कुमार यादव से विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा उक्त घटना को करना स्वीकार किया गया, तथा चोरी से सम्बन्धित अन्य माल सिंघली गांव के जंगल में छिपाने की संस्वीकृति की गई। अतः अभियुक्त द्वारा चोरी से सम्बन्धित माल ग्राम सिंघली के जगंल से बरामद कराया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण व शत् प्रतिशत माल बरामद किया गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।अभि0 ने पूछताछ पर यह बताया कि वह वादी  अरुण गुप्ता के रिर्जोट मे काम करता था और अरुण गुप्ता द्वारा उसे पूरा वेतन नही दिया गया इसलिये उसने अरुण गुप्ता के घर मे चोरी करने या उस पर जानलेवा हमला करने का प्लान बनाया गया उसके लिये उसने एक धारदार पाठल भी खरीदा था चोरी की घटना के दिन जब वह अरुण गुप्ता के घर पहुंचा था तब घर पर कोई नही था उसके पश्चात उसने चोरी की इतनी बढी घटना को अंजाम दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार