29 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट

उखीमठ: श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा काल में 29 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ को प्रस्थान करेगी।यहां ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज शिवरात्रि के दौरान आयोजित धार्मिक समारोह में तिथि का निर्धारण किया गया।पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में रावल भीमाशंकर लिंग एवं वेदपाठी,हक - हकूक धारी आचार्यों, सहित मंदिर समिति अधिकारियों,कर्मचारियों उपस्थिति में पंचाग गणना
  से तिथि तय की गयी।25 अप्रैल को भैरव पूजा एवं 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से फाटा प्रस्थान करेगी। फाटा रात्री विश्राम के पश्चात 27 अप्रैल को डोली गोरीकुंड रात्रि विश्राम गौरीकुंड के पश्चात 28 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। 29 अप्रैल को प्रात 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में  सेना की जेकलाई रेजीमेंट की मनमोहक धुनों  ने शमा बांधा।भब्य भजन सन्ध्या,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये। संचालन प्रदीप सेमवाल ने करहे।हरिद्वार स्थित हरिओम भोजनालय द्वारा भंडारा एवं प्रसाद वितरित हुआ।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत,श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह,सदस्य दिवाकर चमोली,
   श्रीनिवास पोस्ती, शिव सिंह रावत, विजय डिमरी,जगदीश भट्ट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान,  संपादक भारत नौटियाल, लक्ष्मण सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,आचार्य  हर्ष जमलोकी,ओंकार शुक्ला, यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबर सेमवाल,पुजारी राजशेखर लिंग,शिवशंकर  लिंग मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान,मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़   पुष्कर रावत आदि  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार