दून में सुनार पर जानलेवा हमला

देहरादून-- देर रात बंजारावाला में वर्मा ज्वैलर्स के स्वामी मनोज वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर 4 से 5 लोगो थे,  पड़ोसी ने सुनार की पिस्टल छीन कर सुनार के ऊपर तान दी।
सुनार ने होशियारी से पिस्टल से मैगज़ीन का बटन दबा कर निकाल ली और अपनी जान बचाई।
फिर 4 से 5 लोगो ने सुनार को जमकर पीटा और लहूलुहान कर सिर फाड़ दिया।सुनार जैसे तैसे पटेल नगर कोतवाली पहुँचे तो पुलिस ने उनको पट्टी करने को कहा दून  हॉस्पिटल से टाँके लगवा एवं मेडिकल करवाकर सुनार द्वारा तहरीर दी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार