उत्तराखंड के छह दिवसीय दौरे पर आप प्रभारी

देहरादून. आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं.  देहरादून रेलवे स्टेशन पहुँचने पर "आप" कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.आम आदमी पार्टी द्रारा प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के दृष्टिगत अपनी राजनैतिक सक्रियता बढ़ा दी गयी है. पटेल रोड स्थित प्रदेश/कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये सिन्हा ने कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य नगर निकाय चुनावों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाना है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते
हुये कहा कि समय कम है, सभी साथी एकजुट होकर कमर कसकर स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियाें में जुट जायें और निकायों से भाजपा-कॉंग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार का अंत आम आदमी पार्टी की झाडू चलाकर करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प देने में सक्षम है और निकाय चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीति में तेजी से अपनी जगह बनाईयेगी क्योंकि आम जनता भाजपा-काँग्रेस के कुशासन से त्रस्त है.अपने छह दिवसीय दौरे के तहत प्रदेश प्रभारी 16-17 तारीख को टिहरी, चम्बा, रूद्रप्रयाग व श्रीनगर, 18 तारीख को देहरादून व रूड़की, 19 तारीख को अल्मोड़ा, लालकुऑ व हल्द्वानी और 20 तारीख को काशीपुर व रूद्रपुर में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय चुनावों की तैयारियाें का जायजा लेंगें.
बैठक में प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पाँडे व नसीम राव, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चौथरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल नाथ, जिला सचिव अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, रामवचन राजबर, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, विनय राणा, नवीन पिरशाली, दिनेश बडोला, सुभाष भट्ट, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, डॉ. खान सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया