पाण्डे की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क पर सर्वदलीय धरना

देहरादून- स्वर्गीय पाण्डे की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले), समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी,  उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, जनता दल (एस), उत्तराखंड क्रांति दल,सामाजिक संगठनों ने गांधी में संयुक्त धरना देकर एक स्वर से स्वर्गीय प्रकाश पाण्डे की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग की ।ज्ञापन जिलाधिकारी की ओर से तहसीलदार सदर ने लिया । ज्ञापन में सम्पूर्ण प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए जांच के दायरे में मुख्यमंत्री कार्यालय को लेने, सरकार के घोषणा के अनुरूप श्री पाण्डे के परिवार को मुआवजा एवं नौकरी देने, दोषी अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने ,
भाजपा कार्यालय में जनता दरबार पर रोक लगाने आदि मुद्दों को लेकर धरना स्थल पर चर्चा की गई । वक्ताओं ने भाजपा की राज्य एवं केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है की यह सरकार अब तक कि सर्वाधिक असंवेदनशील सरकार रही है यह सरकार प्रकाश पाण्डे के सन्दर्भ में की गई घोषणाओ से भी पीछे हट रही है वक्ताओं ने कहा है कि सभी पार्टी इस मुद्दे को लेकर अपने संघर्ष को तेज करेगी । धरने की अध्यक्षता बच्चीराम कंसवाल, इंद्रेश मैखुरी, हितेश मोहन नैथानी, रमेश कुमार आदि ने किया ।इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह नेगी, समर भंडारी, गुलफाम अली, कुलदीप मदवाल, हरजिंदर सिंह, वीरेंद्र भंडारी, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, आशीष भंडारी,जीत सिंह, सत्यपाल सिंह, अशोक शर्मा, अनन्त आकाश, लेखराज, सम्भु प्रसाद ममगाईं, देवेंद्र रावल, शेर सिंह राणा , अभिषेक भंडारी, एस.एस.रजवार, योगराज त्यागी, बंटी कुमार सूर्यवंशी, अतुल कुमार सती , महितोष मैठानी, आरिफ वारसी, नुरेशाह अंसारी, चंदा ममगाईं, सतीश दौलाखंडी, पार्षद उषा देवी, भगवंत पयाल, गगन गर्ग, हिमांशु आदि प्रमुख थे ।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया