बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ ली

पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ पूर्व में सर्वे के अनुसार 1000 बालकों पर 813 बालिकाएं थी जो इन 10 माहों में विशेष अभियान तथा जनता की जागरूकता के अनुसार 1000 पर 914 हो गयी है इसके लिये उन्होंने जिलाधिकारी को बधाई दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा वयोवृद्ध
भाजपा प्रतिनिधि दिवान सिंह एवं  भगवान बल्लभ पंत को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत तथा विधायक गंगोलीहाट  मीना गंगोला द्वारा भी जनता को संबोधित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने गंगोलीहाट पहॅुचकर सर्वप्रथम महाकाली मन्दिर में पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा राज्य खुशहाली की कामना की। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र रावल द्वारा क्षेत्र की विभिन्न माॅगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया।इस अवसर पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़  सी0 रविशंकर, पुलिस अधीक्षक  अजय जोशी, मुख्य विकास अधिकारी  वन्दना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार