खाई में मिला मृत्यु का शव
ऊखीमठ-- 12 जनवरी को करीब पाँच बजे मंगोली ग्राम उखीमठ से 05 किमी की दूरी पर एक युवक की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गयी।सोनप्रयाग में व्यवस्थित sdrf टीम को सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के द्वारा
सब इंस्पेक्टर करण सिंह के नेतृत्व में सर्चिंग प्रारम्भ की गयी । रात्रि को अँधेरा और खाई होने के कारण सफलता प्राप्त नही हो पायी इसी कारण सर्च ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया और पुनः अगले दिन प्रातः सर्चिंग की गयी और मृतक अनुज लाल पुत्र प्रताप लाल उम्र 23 वर्ष निवासी मक्कू मठ के शव को लगभग 1000 मीटर गहरी खााई में से रोप के माध्यम से निकाल कर एस डी आर एफ दल ने शव को सिविल पुलिस के सुपर्द किया।
सब इंस्पेक्टर करण सिंह के नेतृत्व में सर्चिंग प्रारम्भ की गयी । रात्रि को अँधेरा और खाई होने के कारण सफलता प्राप्त नही हो पायी इसी कारण सर्च ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया और पुनः अगले दिन प्रातः सर्चिंग की गयी और मृतक अनुज लाल पुत्र प्रताप लाल उम्र 23 वर्ष निवासी मक्कू मठ के शव को लगभग 1000 मीटर गहरी खााई में से रोप के माध्यम से निकाल कर एस डी आर एफ दल ने शव को सिविल पुलिस के सुपर्द किया।
Comments
Post a Comment