आप ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करवाया


देहरादून-- आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष व पूर्व राजपुर रोड विधानसभा प्रभारी विशाल चौधरी ने कहां कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीति में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से भाजपा बौखलाई हुई है. भाजपा सिद्धांतो व विचारों को छोड़कर जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रही है. दो दिन पूर्व जिस प्रकार भाजपा महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विनय गोयल की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री विधायक खजानदास और मेयर विधायक विनोद चमोली की उपस्थिति में किसी विशाल कुमार नाम के व्यक्ति को फ़र्जी तरीके से "आप" नेता व विधानसभा प्रभारी बताकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई वह निंदनीय है. आम आदमी पार्टी प्रेस-वार्ता के माध्यम से इसका सार्वजनिक रूप से खंडन करती है. महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा मीडिया को गुमराह करके विभिन्न समाचार पत्रो में बिना किसी तथ्य व प्रमाणिकता के मेरे नाम का दुरूपयोग कर विशाल कुमार नामक व्यक्ति को आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रभारी बता जनता को भ्रमित कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की घटिया राजनीति की गई है़, जबकि अभिलेखों के अनुसार उक्त विशाल कुमार "आप" पार्टी का कार्यकर्ता तक नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम भाजपा पदाधिकारीयों को ये बताना चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता भाजपा में शामिल नौ काँग्रेसी  विधायकों की तरह नहीं हैं. आम आदमी पार्टी का वार्ड स्तर का कार्यकर्ता भी भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन में पूर्ण समर्पण के साथ अपनी आहुति दे रहा है. आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सौ भाजपाई-काँग्रेसियों  पर भारी है और यही आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है.धरी ने आरोप लगया कि भाजपा आज उपलब्धिविहीन पार्टी हो गई है और भाजपा में राजनीतिक शुचिता लुप्त हो गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि हमारा भाजपा नेतृत्व को स्पष्ट कहना है कि आपके महानगर व प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा बिना तथ्यों के आधार पर मीडिया को गलत जानकारी देकर जो सूचना  समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई गयी है, आम आदमी पार्टी उसका पुरजोर खंडन करती है, यदि आपने इस खंडन की पुष्टी नहीं की तो न्यायालय में घटना से संबंधित भाजपा नेताओं पर मानहानि मुकदमा दर्ज कराया जिला अध्यक्ष उमा सिसौदिया ने देहरादून जिले की दस विधानसभा प्रभारियों की सूची मीडिया को जारी करते हुये कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा कथित विशाल कुमार आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रभारी तो क्या कभी कार्यकर्ता तक नहीं रहा. नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के पूरी ताकत के साथ उतरने की घोषणा व व्यापक जनसम्पर्क अभियान से घबराकर भाजपा राजनीति के निम्नतम स्तर पर उतर आई है.महानगर उपाध्यक्ष विपिन खन्ना, महानगर सचिव विनय राणा, राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी, रायपुर विधानसभा प्रभारी जीतेन्द्र पन्त, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर पन्त, जिलाउपाध्यक्ष विनोद बजाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल नाथ, रविन्द्र सिंह, अरविंद आर्य, राजेश कोठारी, कमल राणा, विनोद कुमार, सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार